अररिया लोकसभा उपचुनाव नतीजे: 61988 वोट से जीते आरजेडी के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन
बिहार के अररिया लोकसभा सीट के अलावा आरजेडी ने जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज की है। तीनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान हुए थे।

अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी ने 61988 वोटों से बढ़ी जीत दर्ज की है। आरजेडी को कुल 509334 वोट मिले है जबकि भाजपा को 447346 मिले हैं।
बिहार के अररिया लोकसभा सीट के अलावा आरजेडी ने जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज की है। तीनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान हुए थे।
#Araria Lok Sabha bypoll: RJD wins by 61988 votes. RJD got 509334 votes and BJP got 447346 votes #Bihar
— ANI (@ANI) March 14, 2018
अररिया से राजद के सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के, जहानाबाद से राजद के विधायक रहे मुंद्रिका सिंह यादव तथा भभुआ से भाजपा के विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण चुनाव आयोग ने नौ फरवरी को इस सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी।
अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह और राजद प्रत्याशी एवं दिवंगत मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम सहित कुल सात उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद है।
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी को 40,000 शादी के प्रस्ताव मिलने बात झूठी- नंदकिशोर यादव
जहानाबाद से राजद प्रत्याशी और दिवंगत मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव और जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा सहित कुल 14 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है।
भभुआ से भाजपा प्रत्याशी और दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय और कांग्रेस उम्मीदवार शंभू पटेल सहित कुल 17 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App