बिहटा में बनेगा एपरल और टेक्सटाइल पार्क- सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि पटना जिले के बिहटा में एपरल और टेक्सटाइल पार्क बनेगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Jan 2018 7:43 AM GMT
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि पटना जिले के बिहटा में एपरल और टेक्सटाइल पार्क बनेगा और इसके लिए राज्य सरकार ने बिहटा में 115 एकड़ जमीन अधिसूचित की है।
पटना के ज्ञानभवन में बिहार गारमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रेडीमेड गारमेंट मेला का आज उद्धाटन करते हुए सुशील ने कहा कि बिहटा में एपरल और टेक्सटाइल पार्क बनेगा और इसके लिए राज्य सरकार ने वहां 115 एकड़ जमीन अधिसूचित किया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की नई औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत राज्य सरकार ने वस्त्र निर्माण, टेक्सटाइल, लेदर, आईटी और फुड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है।
सुशील ने कहा कि निवेशकों को जमीन के निबंधन और कन्वर्जन में जहां 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी वहीं बैंक ऋण के ब्याज पर सरकार 10 प्रतिशत अनुदान देगी। इसके अलावा सरकार एसजीएसटी की 100 प्रतिशत पुनर्भुगतान, ईपीएफ और ईएसआई की 50 प्रतिशत राशि तथा बिहार के लोगों को रोजगार देने पर प्रशिक्षण के लिए प्रति कर्मचारी 20 हजार रुपये का अनुदान देगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी के अन्तर्गत कम्पोजिशन स्कीम में शामिल उत्पादकों को अब एक करोड़ तक के टर्न ओवर पर दो प्रतिशत की जगह मात्र एक प्रतिशत ही कर देना होगा।
सुशील ने रेडीमेड वस्त्र निर्माताओ से बिहार में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावना है।
उन्होंने कहा कि मुम्बई, बेंगलुरू और त्रिपुर सहित देश की अन्य जगहों पर रेडीमेड वस्त्र उद्योग में काम करने वाले 90 प्रतिशत मजदूर बिहार के ही होते हैं। पटना भी रेडीमेड गारमेंट के हब के रूप में विकसित हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story