अररिया में वीडियो वायरल करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, RJD की जीत के बाद लगे थे ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे
अररिया लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद से ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं।

अररिया लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम के समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है। पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गये लोगों का नाम सुल्तान आज़मी और शहज़ाद बताया जा रहा है।
#Bihar: 2 men, named Sultan Aazmi & Shehjad, arrested over viral video from #Araria, that showed people raising anti-India slogans.
— ANI (@ANI) March 16, 2018
आपको बता दें कि अररिया लोकसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बाद से ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं।
इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में तीन लोग पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत विरोधी नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों के विरोध के बाद इन तीन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इन तीन लोगों के तलाश में जुट गई है।
Araria: Locals take out protest rally demanding action in the case where a video surfaced online showing three men raising pro-Pakistan and anti-India slogans in Araria. FIR has been registered and police is on the look-out of the three men who are absconding. #Bihar pic.twitter.com/AwYJXjCRmI
— ANI (@ANI) March 15, 2018
अररिया के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह जो यह उप चुनाव हार गए थे, उन्होंने आरोप लगाया था कि सरफराज आलम की जीत के तुरंत बाद उन्हीं के समर्थकों ने यह वीडियो बनाया था, फिलहाल इस वीडियो की जांच चल रही है।
वहीं अररिया के एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जो लोग इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कारवाई की जाएगी।
We have received the information. FIR has been registered and arrests are yet to be made. As far as the people who are circulating the video are concerned, they will be traced & action will be taken: KD Singh, SDPO Araria pic.twitter.com/UqDmlzDHfn
— ANI (@ANI) March 15, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App