बिहार में एक और कोरोना मरीज की मौत, जांच रिपोर्ट में हुई पॉजिटिव की पुष्टि
बिहार में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। रिपोर्ट में पॉजिटिव (Corona positive) की पुष्टि हुई।

बिहार में रविवार को एक और प्रवासी मजदूर (Migrant labor) की मौत हो गई। मृतक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था। जहां रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि मजदूर चार दिन पहले गाजियाबाद (Ghaziabad) से बिहार लौटा था।
अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। राज्य में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना, मुंगेर, सासाराम, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई।
42 नए पॉजिटिव मरीज
रविवार को 42 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 653 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेर में 104, नालंदा में 40, सीवान में 33 मरीज मिला। वहीं बेगूसराय में 26, पटना में 47, गया में 6, गोपालगंज में 18, नवादा में 4, बक्सर में 56, कैमूर में 32, सारण में 8, लखीसराय में 4, भागलपुर में 14, भोजपुर में 19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
Also Read- दिल्ली सरकार पर जदयू नेता का तंज, कहा मजदूरों को बिहार भेजने पर आने वाले खर्च की भुगतान झूठ
इसके अलावा रोहतास में 54, पूर्वी चंपारण में 9, औरंगाबाद में 14, मधुबनी में 24, पश्चिम चंपारण में 11, सीतामढ़ी में 6, दरभंगा, जहानाबाद और अरवल में 5-5, कटिहार में 10, शेखपुरा और पूर्णिया में 2-2, समस्तीपुर में 7, बांका और वैशाली में 4-4, समस्तीपुर में 1, मुजफ्फरपुर और अररिया में 3-3, मधेपुरा और सहरसा में 9-9, किशनगंज और सुपौल में 1-1 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
छह मरीजों की मौत (Corona Patients)
राज्य में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। मुंगेर, वैशाली और सासाराम में एक-एक युवक की जान गई है। जबकि पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। कोरोना से गुरुवार को पांचवी मौत हो गई। मृतक रोहतास जिले के धौडाढ के रहने वाले थे। हालांकि अब तक 318 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।