बिहार : चोरी से परेशान ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई जमकर झड़प
बिहार के भोजपुर जिले के चौरी थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों का जीना बेहाल हो गया है। इसी सिलसिले में ग्रामीणों ने आज सुबह तड़के ही थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों को पुलिस समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने फायरिंग की।

बिहार के भोजपुर जिले के चौरी थानाक्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों का जीना बेहाल हो गया है। इसी सिलसिले में ग्रामीणों ने आज सुबह तड़के ही थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों को पुलिस समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। मामले को शांत कराने के लिए पुलिस ने फायरिंग की।
भोजपुर जिले के लोगों का आरोप है कि हमारे थाना के अंतर्गत गांवों में लगातार चोरी हो रही है। किसी का फोन चोरी हो रहा है तो किसी की बाइक, चोरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को लगातार सूचना दिया जा रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन का रवैया बिल्कुल ढिलमुल रहा है।
हंगामा तब बढ़ा जब गांव वालों ने चार चोरों को देसी कट्टा, मोबाइल व दो बाइक के साथ गंज गांव से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और इसके बाद पुलिस ने मामले को छिपाने के लिए कट्टा, बाइक व मोबाइल को इधर-उधर कर दिया। गांव वालों का आरोप है कि चोरों के साथ पुलिस मिली हुई है, इसीलिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
गांव वालों और पुलिस प्रशासन के बीच आज सुबह-सुबह खूब तू-तू मैं-मैं देखने को मिला। इसके बाद भी गांव वाले नहीं मानें, उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। मामले को शांत कराने की कोशिक किया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App