रेपिस्ट से बचकर भागी पीड़िता को आरोपी ने मारी गोली, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल
रोहतास जिले में पीड़िता को उन चार युवकों के साथियों ने गोली मारी थी, जिन्होंने रविवार को रेप करने की कोशिश की थी। पीड़िता को पुलिस की सुरक्षा मिलने के बावजूद आरोपी ने गोली मारकर फरार हो गया।

रोहतास जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी, जिसके बचाव में भागी पीड़िता को आरोपी ने गोली मार दी। मौकें पर पहुंचकर पुलिस ने घायल पीड़िता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि रविवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिन्होंने नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश की थी। पीड़िता को पुलिस की सुरक्षा मिलने के बावजूद आरोपी ने गोली मारकर फरार हो गया।
इससे बिहार में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। वारदात के बाद भड़के ग्रामीणों ने अगले दिन ही एक आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। पीड़िता के पिता ने तीन लोगों का नाम लिया।
हालांकि गोली मारने की घटना पर किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वहीं रोहतास के एसपी सत्यवीर ने कहा कि सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और उसी दिन नाबालिग की मेडिकल जांच भी हुई थी। धारा 164 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App