बिहारः पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, करीब 8,000 लीटर शराब जब्त
पटना पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिलों से करीब 8,000 लीटर शराब जब्त की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Sep 2018 6:11 AM GMT
पटना पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर और बेगूसराय जिलों से करीब 8,000 लीटर शराब जब्त की।
मुजफ्फरपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने बताया कि 3,968.20 लीटर शराब जब्त की गई। यह शराब 18,552 बोतलों में 443 कार्टन में रखी हुई थी। यह शराब जिले के सकरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र से जब्त की गई हैं।
उन्होंने कहा कि शराब संभवत: ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में बनी थी। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी ने बताया कि ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर था। ट्रक के साथ तीन पिक-अप वैन, चार कार और दो मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया गया है।
आबकारी अधीक्षक अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि बेगूसराय से 452 कार्टन में छुपाकर रखी गई 4,000 लीटर शराब जब्त की गई। इसके साथ ही चार पिकअप वैन भी बलिया पुलिस स्टेशन से जब्त की गई है।
प्रसाद ने बताया कि संबंधित ट्रक और पिकअप वैन मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। नीतीश कुमार सरकार द्वारा दो साल पहले राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई थी जिसके बाद से शराब का सेवन राज्य में प्रतिबंधित है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story