Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: दो दिन की बच्ची के लिए इस व्यक्ति ने तोड़ा ''रोजा''

अशफाक ने कहा कि मुझे लगा कि किसी की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। जब मुझे पता चला कि वह एक सुरक्षाकर्मी की बेटी है तो इसने मुझे और भी ज्यादा प्रेरित किया।

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: दो दिन की बच्ची के लिए इस व्यक्ति ने तोड़ा रोजा
X

बिहार में सांप्रदायिक हिंसा का शिकार माने जाने वाले दरभंगा जिले में एक युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे जानकर आप उसपर गर्व करेंगे।

इस समय पूरी दुनिया में मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। इस महीने में मुस्लिमों को दिनभर खाने-पीने की मनाही होती है। ऐसे में एक शख्स ने दो दिन की बच्ची की जान बचाने के लिए अपना रोजा तोड़ दिया।

कुछ दिनों पहले भी इस तरह का मामला सामने आया था। दरअसल, दरभंगा के सीमा सुरक्षा बल एसएसबी जवान रमेश सिंह की दो दिन की बच्ची को खून की सख्त जरूरत थी।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: लंबे-लंबे बाल रखने और घुंघरू पहनने पर युवक की हत्या, ये है पूरा मामला

जब मोहम्मद अशफाक को इस बारे में पता चला तो वह बिना कुछ सोचे-समझे निकल पड़े। अशफाक ने कहा कि मुझे लगा कि किसी की जान बचाना ज्यादा जरूरी है। जब मुझे पता चला कि वह एक सुरक्षाकर्मी की बेटी है तो इसने मुझे और भी ज्यादा प्रेरित किया।

अशफाक ने बच्ची की जान बचाने के लिए अपना रोजा इसलिए तोड़ दिया क्योंकि खून देने से पहले कुछ खाना जरूरी होता है। इससे पहले बिहार के ही गोपालगंज में जावेद आलम नाम के एक शख्स ने भी एक बच्चे की जान बचाने के लिए अपना रोजा तोड़ दिया था।

उन्हें रोजा रखने की वजह से अस्पताल ने खून देने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पहले रोजा तोड़ा और फिर बच्चे को खून दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story