बिहार: कोसी नदी में पलटी नाव, 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बिहार में भागलपुर के पास कोसी नदी में नाव पलटने से 8 लोगों की मार जाने की खबर है और 7 लापता लोगों की खोज की जा रही है।

बिहार में भागलपुर के पास कोसी नदी में नाव पलटने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 8 लोगों की मार जाने की खबर है और 7 लापता लोगों की खोज की जा रही है। बता दें कि नाव में 15 लोग सवार थे।
एएनआई के मुताबिक, भागलपुर जिले के रामनगर बिंद टोली के पास कोसी नदी में दोपहर साढ़े तीन बजे नाव पलट गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान खोजा जा रहा है।
Eight people dead in Bhagalpur after the boat they were travelling in capsized in Kosi river. Seven people rescued. More details awaited #Bihar pic.twitter.com/f9D6ySYyZe
— ANI (@ANI) April 29, 2018
बता दें कि ये लोग नाव में सवार होकर पूर्णिया के टोसरा भौआ परवल से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी तेज हवा की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिससे नाव में सवार सभी यात्री डूब गए।
फिलहाल, नवा से डूबे लोगों की तलाश के लिए तलाशी अभियान भी जारी है। प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App