बिहार में सामने आए 44 नए पॉजिटिव केस, 23 जिलों में कोरोना का संक्रमण
बिहार (Bihar) में 44 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अब तक राज्य के 23 जिलों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) हो गया।

बिहार (Bihar) में कोरोना केस काफी तेजी से फैल रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके चलते पुलिस लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। इसी बीच सोमवार को 44 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस मुंगेर में 22 मरीज पाए गए हैं।
जिला प्रशासन (District Administration) ने बताया कि 21 मरीज जमालपुर के सदर बाजार और एक जमालपुर के रहने वाले हैं। नए कोरोना मरीजों (Corona Patients) के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 321 हो गई है। मुंगेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है।
राज्य में पहले सीवान जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित था, लेकिन अभी सबसे ज्यादा मुंगेर जिला प्रभावित है। वहीं मुंगेर के जमालपुर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू नजर आ रहा है। सोमवार को 22 नए मरीज मिले। जमालपुर में कोरोना के कुल 82 मरीज हो गए हैं।
Also Read- दुकानों पर भगवा झंडा लगाने पर बजरंग दल के सदस्यों पर कार्रवाई, जानें पूरा मामला
राज्य के 23 वें जिले में कोरोना का अटैक
राज्य के 23 वें जिलें में कोरोना का प्रवेश हो चुका है। यहां 5 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। सोमवार को 44 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 321 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेर में 90, नालंदा में 34, सीवान में 30 मरीज मिला।
वहीं बेगूसराय में 9, पटना में 34, गया में 6, गोपालगंज में 12, नवादा में 3, बक्सर में 25, कैमूर में 14, सारण में 4, लखीसराय में 4, जहानाबाद 1, भागलपुर में 5, वैशाली में 2, भोजपुर में 9, बांका में 2, मधेपुरा में 1 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
इसके अलावा रोहतास में 15, पूर्वी चंपारण में 5, औरंगाबाद में 7, मधुबनी में 5, अरवल में 4, कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें से 43 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। मुंगेर और वैशाली में एक-एक युवक की जान गई है।