बिहार: औरंगाबाद में जीप-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, चार घायल
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में नीमा गांव के निकट देर शाम ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि चार अन्य घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
4 dead and 4 injured after a jeep rammed into a truck in Bihar's Aurangabad.
— ANI (@ANI) October 31, 2017
मिली जानकारी के मुताबिक एक ही गांव के सभी लोग जीप में सवार होकर एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील, ट्रांसफॉर्मर फटने से 11 लोगों की मौत, 22 घायल
वहीं रफीगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने बताया कि शिवगंज-रफीगंज मुख्य सड़क मार्ग पर हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए सभी लोग कसमा थाना अंतर्गत मठ पडरिया गांव के निवासी बताए जाते हैं। इसके अलावा मुकेश कुमार यादव ने बताया हादसे के बाद ट्रक चालक तथा खलासी फरार हो गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App