बिहार के 37 जिलों में लॉकडाउन से मिली छूट, सीवान अभी भी रेड जोन में
बिहार (Bihar) के 37 जिलों में कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) से कुछ राहत मिली है। सीवान जिले को अभी भी रेड जोन में रखा गया है।

बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने फैसला लिया है। जिस जिले में अब तक कोरोना का कम प्रभाव है, उस जिले में थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी। अभी 37 जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) के बीच थोड़ी ढील दी जाएगी।
वहीं सीवान जिले को अभी भी रेड जोन (Red Zone) में यानी कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा अभी 13 जिले ऑरेंज जोन (Orange Zone) में हैं। यहां हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर अन्य इलाकों में थोड़ी ढील दी जाएगी। जिला प्रशासन के अनुसार राज्य के 24 जिले अब तक सेफ जोन यानी कोई कोरोना संक्रमित केस नही है।
इसके चलते थोड़ी राहत इस जिले में भी दी जाएगी। वहीं राजधानी पटना में लॉकडाउन के दौरान कुछ सेक्टरों में काम करने की छूट दी जा रही है। हालांकि कोरोना मरीज मिलने के चलते सुल्तानगंज और खाजपुरा इलाके में छूट नहीं मिलेगी।
नालंदा में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या 11 हो गई है। रविवार को डॉक्टर समेत चार लोग पॉजिटिव मिले। वहीं रविवार तक मुंगेर जिले में तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। सीवान के हसुआ जिले को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। सीवान में सबसे अधिक 29 कोरोना संक्रमितों मरीज पाए गए हैं।
ऑरेंज जोन में 13 जिले
बिहार के 13 जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इनमें से मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, पटना, गया, गोपालगंज, नवादा, बक्सर, सारण, लखीसराय, भागलपुर, आरा और वैशाली है। यहां के क्षेत्रों में थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी।
ग्रीन जोन (Green Zone)
राज्य के पं. चंपारण, पू. चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका, जमुई, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिले को ग्रीन जोन में रखा गया है।