Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट में दावा, बिहार में अब तक 3405 ''पकड़वा विवाह''

रिपोर्ट के अनुसार शादी के लिए 18 से 30 साल तक के युवाओं को अगवा करने के मामले में बिहार अब शीर्ष पर है।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की रिपोर्ट में दावा, बिहार में अब तक 3405 पकड़वा विवाह
X

बिहार में दूल्हों को अगवा कर 'पकड़वा विवाह' करने का चलन बढ़ता जा रहा है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 में 3405 दूल्हों को अगवा कर उन्हें शादी के लिए मजबूर किया गया था जबकि इससे पहले 2015 में 3000 और 2014 में 2526 दूल्हों की शादी बंदूक के जोर पर कराई गई।

पिछले महीने पटना के नजदीक गांव में एक इंजिनियर की जबरन कराई गई शादी देश में चर्चा का विषय बनी थी। एक अनुमान के मुताबिक, बिहार में औसतन प्रतिदिन ऐसी नौ शादियां हो रही हैं। इन घटनाओं में बढ़ोतरी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को शादियों के मौसम में मुस्तैद रहने को कहा है।

इसे भी पढ़ें- लालू से जेल में मिले शरद, कहा-लोकतंत्र खतरे में, विपक्षी एकता की जरुरत

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो की 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के लिए 18 से 30 साल तक के युवाओं को अगवा करने के मामले में बिहार अब शीर्ष पर है। अपहरण के आंकड़ों का लगभग 17 प्रतिशत हिस्सा अकेले बिहार राज्य का है।

हालांकि शादी समेत दूसरे कई अन्य कारणों के तहत अपहरण की सबसे ऊंची दर असम की है, जहां कुल 3883 लोगों को अगवा किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story