बिहार : गया में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, एके-47 समेत 7 बंदूकें बरामद
बिहार के गया में आज नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठेभड़ में सुक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है।

बिहार के गया में आज नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठेभड़ में सुक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बिहार में गया जिले के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी जिले के चकरबांध क्षेत्र में सीआरपीएफ के कोबरा दस्ते और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नक्लियों की के बीच दोपहर करीब एक बजे हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि जैसी ही गोलीबारी रूकी तो तीन माओवादियों के शव घटनास्थल पर पड़े मिले।
उन्होंने आगे कहा कि शवों के पास से एके-47 और तीन इंसास राइफलों सहित सात बंदूकें, और कुछ तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) भी बरामद किए गए हैं। कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (सीओबीआरए) ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App