बिहारः ट्रक से भरा गोमांस जब्त, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
बिहार में जेडीयू-बीजेपी की सरकार बनते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं।

बिहार के आरा जिले में गुरुवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में गोमांस मिलने पर बजरंग दल के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एनएच 84 पर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
Bihar: 3 men thrashed & their truck confiscated by locals in Bhojpur, over suspicion of carrying beef. pic.twitter.com/itFhiuMRVO
— ANI (@ANI_news) August 3, 2017
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने का कहना था कि रानी सागर में कई महीनों से अवैध गोमांस का व्यापार हो रहा था जिसकी पुलिस को पहले से ही जानकारी थी। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोमांस के साथ तीन लोगों को भी पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें:-
कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस को इस बात की जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार का एक्शन न लेना पुलिस पर सवालिया निशान लग रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रानीसागर पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांक की है।
Locals allege illegal slaughterhouses have been running in the area. Police say locals confiscated truck & matter is being probing #Bihar pic.twitter.com/Z28kgmycyd
— ANI (@ANI_news) August 3, 2017
वहीं भारी मात्रा में गोमांस के मिलने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसडीपोओ दयाशंकर ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से गोमांस से लदा ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा इस गोरखधंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें:-
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यह सूचना मिल रही थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में अवैध रूप से गोमांस के व्यापार का धंधा चल रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App