बोधगया धमाका केसः NIA कोर्ट में सभी 5 आरोपी दोषी करार, 31 मई को होगा सजा का ऐलान
2013 बोधगया धमाके मामले में एनआईए हाइकोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। आरोपी की सजा तय करने के लिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 31 मई करेगी।

बोधगया धमाके मामले में एनआईए कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। आरोपी की सजा तय करने के लिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 31 मई करेगी।
बोधगया में साल 2013 में हुए सीरियल बम धमाके केस में एनआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है। एनआईए कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुनाया है।
सात जुलाई 2013 की सुबह बोधगया में सीरियल बम धमाके हुए थे और तीन अलग-अलग जगहों से जिंदा बम भी बरामद किया गया था। इस धमाके में एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु और म्यांमार के तीर्थ यात्री घायल हो गए थे।
Bihar: All five accused in 2013 Bodhgaya blast found guilty by Patna court. Next hearing on May 31 pic.twitter.com/InW3RUaljg
— ANI (@ANI) May 25, 2018
इस पूरे मामले की जांच देश की एनआईए कर रही है। एनआईए ने बम धमाका मामले में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एनआईए की तरफ से 90 गवाहों को पेश किया गया था।
विशेष न्यायाधीश ने 11 मई 2018 को बहस पूरी होने के बाद निर्णय 25 मई के लिए सुरक्षित रख लिया था। अब सभी आरोपियों की सजा का ऐलान 31 मई को होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App