बिहार: बागमती और गंगा में 12 लोगों की डूबने से मौत, मंत्री ने दिया ये बयान
ये हादसा वैशाली जिले में गंगा नदी के बीच गाद जमा होने से बने एक टापू के पास हुआ है।

बिहार में गंगा और बागमती नदी में डूबने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये घटना वैशाली और समस्तीपुर जिले में हुई है।
पटना के फतुहा थाना प्रभारी नसीम अहमद ने कहा कि ये हादसा वैशाली जिले में गंगा नदी के बीच गाद जमा होने से बने एक टापू के पास हुआ है।
घटना में मृतकों के 9 शव पुलिस ने निकाल लिए हैं। बताया जाता हैं कि इनमे से चार पुरुष और पांच लड़कियां शामिल हैं। अभी तीन लोगों की तलाश जारी है।
They should've returned after bath but went to dangerous side. Govt not answerable: Bihar Disaster Mgmt Min on Hajipur& Samastipur incidents pic.twitter.com/qs00GOPvHX
— ANI (@ANI) November 5, 2017
बिहार सरकार ने घटना में सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
घटना के बाद बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। यादव ने कहा कि हम हर जगह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को तैनात नहीं कर सकते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App