बिहार में 12 नए संक्रमित केस, पुलिस जवानों में भी फैला कोरोना का संक्रमण
बिहार में 12 नए संक्रमित मामले पाए गए हैं। वहीं, पुलिसकर्मियों (Policemen) के बीच संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

बिहार में कोरोना का संक्रमण का तेजी से फैल रहा है। आम जनता के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का शिकार होते जा रहे हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में 12 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
इऩमें से बेगूसराय में 9 संक्रमित पाए गए हैं, जो बखरी के 2, नवाकोठी के 2 और कुशमौथ, बरौनी, छौराही, गधपुरा और पोखड़िया के एक-एक मरीज शामिल है। वहीं, दरभंगा के बेनिपुर और हनुमान नगर में कोरोना के दो मरीज मिला है। जबकि सुपौल के त्रिवेणीगंज में कोरोना का एक मरीज मिला।
इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 761 पर पहुंच गई है। उधर, पुलिस के 23 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से पटना में बीएमपी-14 के 13 जवान, कैमुर में 1 एएसआई, 1 महिला सिपाही, 3 सिपाही, मधुबनी में 1 महिला सिपाही, अररिया में 2 सिपाही और पटना रेल जिला में 1 एसआई और 1 सिपाही संक्रमित पाए गए हैं।
मुंगेर में तेजी से फैल रहा संक्रमण
मंगलवार को 12 नए संक्रमित केस के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 761 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा मुंगेर में 115, नालंदा में 50, सीवान में 33 मरीज मिला। वहीं बेगूसराय में 31, पटना में 61, गया में 8, गोपालगंज में 18, नवादा में 7, बक्सर में 56, कैमूर में 32, सारण में 8, लखीसराय में 4, भागलपुर में 23, भोजपुर में 20 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
इसके अलावा रोहतास में 59, पूर्वी चंपारण में 14, औरंगाबाद में 15, मधुबनी में 24, पश्चिम चंपारण में 11, मुजफ्फरपुर, बांका और सीतामढ़ी में 6-6, कटिहार, दरभंगा और अरवल में 11-11, जहानाबाद में 5, शेखपुरा और पूर्णिया में 2-2, समस्तीपुर में 8, वैशाली और अररिया में 4-4, मधेपुरा और सहरसा में 9-9, किशनगंज में 9 और सुपौल में 1 कोरोना मरीज पाए गए हैं।
छह मरीजों की मौत (Corona Patients)
राज्य में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। मुंगेर, वैशाली और सासाराम में एक-एक युवक की जान गई है। जबकि पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। कोरोना से गुरुवार को पांचवी मौत हो गई। मृतक रोहतास जिले के धौडाढ के रहने वाले थे।