Youtube के नए प्लान से नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन खा सकते है मूकी, जानें सब कुछ
दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो सर्च वेबसाइट Youtube जल्द ही अपने नए प्लान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह प्लान नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो को कड़ी टक्कर दे सकता है।

दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो सर्च वेबसाइट Youtube जल्द ही अपने नए प्लान को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह प्लान नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Youtube यूजर्स के लिए ऑरिजिनल प्रोग्रामिंग सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और साथ ही यह सर्विस मुफ्त भी हो सकती है। लेकिन इस सर्विस को मुफ्त में देखने के लिए यूजर्स को ऐड भी देखने होंगे।
ये हैं Jio के बेस्ट डेटा प्लान्स, Airtel को देंगे कड़ी टक्कर, ऐसे उठाएं लाभ
Youtube जल्द ही इस फीचर को लॉन्च करने की सोच रहा है। साथ ही अमेजन और नेटफ्लिक्स यूजर्स से इसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज भी लेता है। वहीं दूसरी तरफ यूट्यूब इस ऐड्स की जरिए अपनी कमाई करेगा।
एक विडियो स्ट्रीमिंग यूनिट का कहना है कि वह अब अपने शोज के लिए बड़ी संख्या में दर्शक बनाना चाहते है और जल्द ही आम यूजर्स को भी वह सारे शोज देखने को मिलेंगे जो पहले केवल पेड सब्सक्राइबर देखते थे।
यूट्यूब का प्लान है कि आने वाले इस बड़े बदलाव का सीधा असर यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को होगा क्योंकि अगले साल की शुरुआत से ये यूजर्स ओरिजिनल शोज को ऐक्सेस नहीं कर सकेंगे। साथ ही कंपनी का कहना है कि वह इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय यूजर्स की मांगों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
YouTube का Free To Watch फीचर हुआ पेश, यूजर्स फ्री में देख पाएंगे फिल्म
बता दें कि कंपनी का कहना है कि उनके पास एसे ढेरों ऐडवर्टाइजर्स आ रहे हैं जो अपने प्रॉडक्ट्स के ऐड को स्पेशल शोज के दौरान दिखाना चाहते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Youtube Special Shows Netflix Amazon Prime Video Youtube new plan Youtube Special Show youtube to mp3 youtube download youtube video download youtube music videos youtube apk youtube app download netflix login netflix best series netflix shows netflix new series netflix apk mi tv Technology Gadget News India News यूट्यूब स्पेशल शो नेटफ्लिक्स अमेजन अमेजन प्राइम वीडियो टेक न्यूज गैजेट खब