स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में आएगा नया बदलाव, अब आप भी हाथ में पहन सकेंगे अपना मोबाइल
पूरी दुनिया में आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोडक्ट स्मार्टफोन है। आज के समय में स्मार्टफोन इतना आम हो गया है कि हर किसी के हाथ में दिख जाता है।

पूरी दुनिया में आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोडक्ट स्मार्टफोन है। आज के समय में स्मार्टफोन इतना आम हो गया है कि हर किसी के हाथ में दिख जाता है।
Kiss Day HD Wallpapers: आप भी भेज सकते है अपने प्रेमी या प्रेमिका को ये खास HD Wallpapers
साथ ही सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रही है और साथ ही नई टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। आप को सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया के सामने ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जिसको हाथ में पहना जा सकता है।
चलिए जानते है इस पहने जाने वाले स्मार्टफोन के बारे में....
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी न्यूबिया ने ऐलान कर दिया है कि स्पेन में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC) इवेंट में पहला हाथ में पहने जाने वाला स्मार्टफोन पेश किया जाएगा।
वहीं, न्यूबिया ने न्यूबिया ए एलफा नाम के स्मार्टफोन को बर्लिन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पेश किया था। लेकिन अब तक चीन की कंपनी ने इस फोन का प्रोटोटाइप ही पेश किया है।
Nubia-α (Alpha) की खासियत
न्यूबिया के इस स्मार्टफोन को हाथ की कलाई में पहना जा सकता है, साथ ही इसका डिस्प्ले कर्व्ड है और पहली फ्लेक्सिबिल टेक्नोलॉजी को इसमें उपयोग किया गया है।
वहीं, न्यूबिया के इस फोन के फ्रंट में कैमरा दिया है और साथ ही एक माइक्रोफोन भी दिया है। न्यूबिया एलफा के दोनों साइड में कंपनी ने दो बटन भी दिए है और पीछे की तरफ चार्जिंग पिन दी गई है।
न्यूबिया ने इस फोन के स्टैप को ब्लैक और गोल्डन कलर दिया है। लेकिन अब तक कंपनी ने इस फोन की कीमत और फीचर की किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) इवेंट में सभी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपनी अपग्रेड और हाई-टेक टेक्नोलॉजी को शोकेस करने वाली है। इस इवेंट में सैमसंग अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करेगी। अब हुवावे के साथ न्यूबिया का नाम भी इस इवेंट में जुड़ गया है।
Kiss Day Video Status Download : किस डे के लेटेस्ट वीडियो यहां से करें डाउनलोड
वहीं, यह जानकारी मिली है कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भी साल के आखिर तक अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphones Wearable Smartphones Foldable Smartphones Nubia Nubia Smartphone Smartphone Market flexible wearable smartphones wearable device smartphones smartphones wearable sensors smartphones wearable tech Samsung Xiaomi Samsung Foldable Smartphones Xiaomi Foldable Smartphones foldable smartphones in india foldable smartphones 2018 foldable smartphones coming foldable smartphones review Mobile World Congress 2019 MWC 2019 mobile world congress 2019 venue mobile world congress 2019 fre