Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गलाज! किराए पर मिल रहा है Apple iPhone X और Google Pixel 2, जानें कितना है किराया

देश के लोग अब आसानी से ऐप्पल आइफोन एक्स, गैलेक्सी एस9 और गूगल पिक्सल 2 को रेंट पर खरीद सकते है। RentoMojo की वेबसाइट ने यह सेवा शुरू की है और साथ ही यह वेबसाइट लोगों को यह महगें फोन्स को रेंट पर 2 साल के लिए दे रही है।

गलाज! किराए पर मिल रहा है Apple iPhone X और Google Pixel 2, जानें कितना है किराया
X

देश के लोग अब आसानी से ऐप्पल आइफोन एक्स, गैलेक्सी एस9 और गूगल पिक्सल 2 को रेंट पर खरीद सकते है। RentoMojo की वेबसाइट ने यह सेवा शुरू की है और साथ ही यह वेबसाइट लोगों को यह महगें फोन्स को रेंट पर 2 साल के लिए दे रही है।

अगर लोगों को फोन किराए पर लेना है तो वेबसाइट पर जा पहले अपने शहर की जानकारी डालनी होगी फिर उसके बाद शहर के हिसाब वेबसाइट फोन्स दिखाएगी। अगर ग्राहक दिल्ली शहर चुनते है तो, इसमें आइफोन एक्स नहीं मिलेगा, लेकिन अगर बेंगलुरू को चुनते है तो वहां यह फोन रेंट पर मिल सकता है।

आइए जानते है आइफोन एक्स, गैलेक्सी एस9 के साथ गूगल पिक्सल 2 के रेंटल प्लान्स के बारे में..........

ये भी पढ़े: RealMe 1 बनाम Xiaomi Redmi 5, जानिए कौन सा आपके लिए बेहतर

Apple iPhone X

ग्राहक इस फोन को अब रेंट पर 24 महीने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, उनको 4,299 रुपए का हर महीने रेंट देना होगा। इसके लिेए ग्राहकों को पहले 9,998 रुपए का रिफंड डिपोसिट जमा करवाना होगा।

अगर ग्राहक इस फोन को छह महीने के लिए रेंट पर लेते है तो उन्हें ज्यादा रेंज देना होगा। अगर ग्राहक आइफोन एक्स को 12 महीने के लिए रेंट पर लेते है तो उन्हें 4,999 रुपए का रेंट भरना होगा और साथ ही ग्राहक 18 महीने के लिए रेंट पर लेते है तो ग्राहकों को 4,499 रुपए का भुगतान करना होगा।

Samsung Galaxy S9

ग्राहक इस फोन को आसानी से रेंट पर ले सकते है। अगर ग्राहक इस फोन को 24 महीने के लिए रेंट पर लेते है तो उन्हें 2,999 रुपए का रेंट भरना होगा। इसके साथ ही सबसे पहले ग्राहकों को रिफंड अमाउंट 6,938 रुपए भरने होंगे।

अगर दो साल बाद यूजर्स इस फोन को खरीदना चाहते है तो उन्हें 10,803 रुपए का भुगतान करना होगा। अगर ग्राहक इस फोन को 18 महीने के लिए रेंट पर लेना चाहते है तो उन्हें 3,099 रुपए का रेंट देना होगा और 12 महीने के लिए 3,469 रुपए का रेंट देना होगा।

ये भी पढ़े: Whatsapp को टक्कर देने Patanjali Kimbho App हुआ तैयार, 27 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें इसके बारे में

Google Pixel 2

इस फोन को रेंट पर लेने के लिए पहले ग्राहक को 5,398 रुपए का रिफंड अमाउंट भरना होगा, इसके बाद ही ग्राहक इस फोन को 24 महीने के लिए रेंट पर ले सकते है। 24 महीने के लिए ग्राहक को 2,099 रुपए का रेंट देना होगा। वहीं 18 महीने के लिए 2,299 रुपए और 12 महीने के लिए 2,699 रुपए का रेंट देना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story