आप भी सालों से कर रहे है गलत तरीके से मोबाइल चार्ज, जानें सही चार टिप्स
आज के समय में दुनिया के हर एक व्यक्ति के पास फोन है और लोग उस अपने काम के लिए इस्तेमाल भी करते है। ज्यादा यूज करने की वजह से फोन की बैटरी खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से उसे चार्ज करना पड़ता है।

आज के समय में दुनिया के हर एक व्यक्ति के पास फोन है और लोग उस अपने काम के लिए इस्तेमाल भी करते है। ज्यादा यूज करने की वजह से फोन की बैटरी खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से उसे चार्ज करना पड़ता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपना फोन कई सालों से गलत तरीको से चार्ज कर रहे है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन को सही तरीके से मोबाइल चार्ज कर सकते है और किस तरह चार्ज नहीं करना चाहिए.....
Upcoming Smartphones 2019 / नए साल में लॉन्च होंगे ये धमाकेदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
फोन को थोड़ा करे चार्ज करें
ज्यादातर लोग फोन को फुल ही चार्ज करते है। जबकि एक्सपर्ट्स कहते है कि फोन को कभी भी फुल चार्ज नहीं करना चाहिए। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी देर पर ही फोन को ही चार्ज करना चाहिए।
मोबाइल को चार्ज में लगाकर ना छोड़ें
कई लोगों की आदत होती है कि वे मोबाइल को चार्ज में लगाकर छोड़ देते हैं और आराम से किसी और काम में व्यस्त हो जाते है। अगर हमरे रीडर्स की भी ऐसी ही आदत है तो इसे बदल दीजिए। वरना इसकी वजह से फोन की बैटरी को नुकसान पहुच सकता है और फोन खराब हो सकता है।
Amazon-Flipkart / अब नहीं होगी एक्सक्लूसिव डील्स और सेल, सरकार ने बदले नियम
फुल चार्ज होने के बाद चार्जर निकालने नहीं है जरूरी
ज्यादातर लोग फोन की बैटरी फुल होने पर उसे चार्जिंग से निकाल देते हैं, लेकिन सच यह है कि यूजर्स को चार्जर का प्लग निकालना जरूरी नहीं है। जैसे ही बैटरी फुल चार्ज हो जाती है, तब फोन अपने आप चार्जर से डिसकनेक्ट हो जाता है।
भूलकर भी पूरी रात नहीं करें चार्ज
कई बार ऐसा होता ही कि लोग अपने फोन के बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए पूरी रात के लिए छोड़ देते है। इसके साथ ही अगर आप भी ऐसा करते है, तो अपनी आदत बदल दें। ऐसे में फोन की बैटरी गरम हो जाती है और साथ ही खराब होने का खतरा भी बन जाता है। ऐसे में फोन की बैटरी भी फट सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Mobile Charge charging mobile charging how to charge mobile mobile charger mobile charger price mobile charger circuit mobile charger manufacturer mobile charger pcb Mobile Charger mobile charger manufacturer mobile charger online mobile charger pcb mobile charger repairing in hindi mobile charger kaise kare Tech Tips Technology Gadget News India News मोबाइल चार्जर चार्जिंग ऐसे करें मोबाइल चार्ज टेक न्यूज गै�