अलविदा 2018 : इस साल Jio का ये फोन रहा था सबसे ज्यादा चर्चा में, इन फीचर्स ने बनाई लोगों के बीच जगह
साल 2018 खत्म होने जा रहा है। इसके साथ ही देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio इस साल काफी चर्चा में रही। इसकी वजह उसका जियोफोन-2 काफी चर्चा में रहा था।

साल 2018 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, इसके साथ ही देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने कई खास प्लान्स को पेश किया था। साथ ही यूजर्स को भी कई तरह की सुविधाएं दी थी।
लेकिन जब कंपनी ने अपना नया फीचर फोन Jiophone 2 को लॉन्च किया था, तब इस फोन ने भारतीय बाजार में आते ही धूम मचा दी थी। आइए जानते है कब यह फोन लॉन्च हुआ था और क्या इसकी कीमत है और साथ ही जानते है इसके फीचर्स....
चीन की कंपनी ने लॉन्च की सैटेलाइट, पूरी दुनिया को मिलेगा Free वाई-फाई
Jiophone 2 लॉन्च होने के बाद से ही काफी चर्चाओं में रहा था और साथ ही लोगों में इस फोन का क्रेज भी बना हुआ था। इसका मुख्य आकर्षण था कि कंपनी ने इस फोन में व्हाट्सए, फेसबुक और यूट्यूब के ऐप दिए थे।
जियो ने इस फोन को एजीएम मीटिंग के दौरान लॉन्च करने की घोषणा की थी और इस फोन को जियो ने 15 अगस्त 2018 को लॉन्च कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ यह फोन कुछ मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था और कंपनी ने इस फोन की किफायती कीमत रखी थी।
Jiophone 2 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया है। इस फोन में कंपनी ने 512 एमबी रैम के साथ 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन केएआई पर काम करता है और इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया है। जियो ने 2000 एमएएच की बैटरी दी है।
Gionee का निकलने वाला है दिवाला, चैयरमैन ने जुए में हारे सारे पैसे, जानें सब कुछ
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में लाउड स्पीकर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Year Ender 2018 JioPhone 2 AGM Meeting Reliance Jio Jio JioPhone 2 Price Specifications JioPhone 2 Features Whatsapp Facebook Youtube jio phone 2 jio phone 2 review jio phone 2 hotspot jio phone 2 whatsapp jio phone 2 specs jio phone 2 specifications jio phone 2 exchange offer jio phone 2 offer jio phone 2 exchange jio phone 2 price in india Technology Gadget News India News अलविदा 2018 ईयर एंडर 2018 जियोफोन 2 जियोफोन 2 कीमत जियोफोन