Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Yahoo अपने Messenger एेप को करेगा हमेशा के लिए बंद, जानिए इसके पीछे की वजह

याहू ने अपने मेसेजिंग एेप को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, इसके साथ ही याहू ने अपने मेसेजिंग एेप याहू मेसेंजर को 17 जुलाई को बंद करने का एेलान कर दिया है।

Yahoo अपने Messenger एेप को करेगा हमेशा के लिए बंद, जानिए इसके पीछे की वजह
X

याहू ने अपने मेसेजिंग एेप को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, इसके साथ ही याहू ने अपने मेसेजिंग एेप याहू मेसेंजर को 17 जुलाई को बंद करने का एेलान कर दिया है।

इसके साथ ही याहू ने याहू मेसेंजर के यूजर्स को नए मेसेजिंग एेप Squirrel पर भेज देगा। द नेक्स्ट वेब ने याहू मेसेंजर के बंद की खबर सबसे पहले दी है, इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को अगले छह महीने के लिए अपनी चैट हिस्ट्री डाउनलोड करने का समय दे रही है।

याहू भी कई महीनों से Squirrel एेप की टेस्टिंग कर रही है क्योंकि अब याहू अपने पुराने मेसेंजर को बंद करने जा रही है। इसके साथ ही यह नया एेप आमलोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

याहू ने 1998 में अपना याहू मेसेंजर एेप को लॉन्च किया था, इसके साथ ही यह एेप पूरी दुनिया में काफी मश्हूर हो गया था। वहीं भारत में भी इस मेसेजिंग एेप ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

लेकिन गूगल टॉक, फेसबुक और इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के आने के बाद से ही लोग याहू मेसेंजर को भूल चुके है। याहू ने भी अपने मेसेंजर को ऐंड्रॉयड और आईओएस के प्लेटफॉर्म के तहत लॉन्च किया और बरकरार रखने की कोशिश की थी।

बता दें कि 2015 में याहू ने अपने याहू मेसेंजर अपडेट करने के बाद दोबारा लॉन्च किया था, इसके साथ ही ओरिजिनल मेसेंजर ऐप को इस साल अगस्त में बंद कर दिया था।

कंपनी ने इस एेप को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया थे और साथ ही कई नए फीचर्स भी दिए थे। लेकिन याहू मेसेंजर गूगल टॉक, फेसबुक और इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को नहीं पछाड़ सका।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story