मात्र 6000 रूपये में जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर एक हफ्ता तक चलता है।

Xiomi ने रेडमी सीरीज़ का अपना नया स्मार्टफोन, रेडमी 5A लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन की बैटरी 8 दिनों तक चलती है। इतने कम कीमत पर इतने पॉवरफुल बैटरी के साथ कोई भी स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध नहीं है।
पिछले रेडमी स्मार्टफोन रेडमी 4A की तरह ही रेडमी 5A में शानदार बैटरी लाइफ है। यह फोन MUI 9 पर चलता है। Xiomi रेडमी 4A की तरह ही रेडमी 5A में भी एक मेटल जैसा 'मैट टेक्स्चर' है जो मेटल से हल्का होता है।
यह भी पढ़ें: Nokia 8: भारत में बिक्री शुरू, एप्पल को छोड़ा पीछे
Xiomi रेडमी 5A के स्पेसिफिकेशन:
- डिजाइन- रेडमी 5A की डिज़ाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं, इसके घुमावदार किनारे इसकी ग्रिप को सुविधाजनक बनाते हैं।
- डिस्पले- इस फोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, इसके स्क्रीन की डेनसिटी 296 पीपीआई है।
- प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है।
- ग्राफिक्स- रेडमी 5A में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है।
- मेमोरी- इस फोन में 2 जीबी रैम दिया है और इसमें 16 जीबी का इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना जा सकता है।
- कनेक्टिविटी- यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है, यह 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: 13 MP कैमरे से लैस ये भारतीय फोन, विदेशी ब्रान्ड को दे रहा कड़ी टक्कर
कीमत:
नए Xiomi रेडमी 5A की कीमत करीब 6,000 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन प्लेटिनम सिल्वर, चेरी पाउडर और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App