Xiaomi के स्मार्टफोन अब और भी सस्ते, कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला
भारतीय बाजार में Xiaomi के स्मार्टफोन की बड़ी डिमांड है।

Xiaomi इंडिया भारत में अपनी फोन तथा अन्य उत्पाद विनिर्माण क्षमता बढ़ाना चाहती है तथा इसके लिए वह यहां और कारखाने स्थापित करने की योजना में है। कंपनी के उपाध्यक्ष मनु जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी के फिलहाल तीन विनिर्माण कारखाने हैं जिनमें से फोन बनाने के लिए दो कारखाने श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में जबकि पावर बैंक बनाने के लिए एक कारखाना नोएडा में है।
यह भी पढ़ें- Google for India 2017: गुगल लाएगा भारत में इंटरनेट-क्रांति, की ये बड़ी घोषणाएं
Exciting to meet our Hyderabad #MiPreferredPartners! 🙌
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 5, 2017
Glad to know that all our partners have gained considerable success because of the program. We are committed to growing our offline business and promise to bring even stronger products.#1SmartphoneBrandXiaomi pic.twitter.com/6zVF7tNlOd
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम अपनी क्षमता बढ़ाना चाहते हैं। हम और कारखाने लगाने चाहते हैं-सिर्फ फोन के लिए ही नहीं बल्कि MI बैंड आदि अन्य उत्पादों के लिए भी। कई अन्य श्रेणियां भी हैं।' जैन ने कहा कि जुलाई 2014 से लेकर इस साल की शुरुआत तक कंपनी ने देश में 3000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।
यह भी पढ़ें- जियो के सामने एयरटेल और वोडाफोन हुए फेल, इस मामले में है सबसे अव्वल
कंपनी और कारखाने, सेवा केंद्र, अनुसंधान केंद्रों क स्थापना में नया निवेश कर रही है। निवेश का आंकड़ा इस साल के आखिर तक आएगा। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 23.5 प्रतिशत बाजार भागीदारी के साथ शियोमी देश की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है। उम्मीद की जा रही है भारत में Xiaomi के इस निवेश से इसके स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की जा सकती है और Xiaomi के स्मार्टफोन औऱ भी सस्ते हो सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App