Xiaomi जल्द 5जी सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन करेगा लॉन्च, टीजर हुआ जारी, जानें इसके खास फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना नया अपग्रेड स्मार्टफोन Mi Mix 3 लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है और साथ ही इस फोन में कंपनी ने पॉप अप कैमरा दे सकती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना नया अपग्रेड स्मार्टफोन Mi Mix 3 लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है और साथ ही इस फोन में कंपनी ने पॉप अप कैमरा दे सकती है। इसके साथ ही इस फोन में 90 प्रतिशत से ज्यादा स्क्रीन है। वहीं वीवो ने इससे पहले वीवो ने पॉप अप कैमरे के साथ लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े: अब घर बैठे Paytm से कमाएं हर दिन हजारो रुपये, ये हैं कमाई की नई ट्रिक्स
Xiaomi के प्रोडक्ट मैनेजर डोनवांग संग ने एक फोटो को शेयर की है, जिसमें यह जानकारी मिली है कि यह फोन 5जी का सपोर्ट करता है। वहीं उन्होंने कहा है कि शाओमी ने इस फोन 5जी नेटवर्क को टेस्ट किया है और साथ ही 5जी की डाउनलोड स्पीड 4जी के मुकाबले काफी तेज है।
वहीं दूसरी तरफ इससे पहले मोटोरोला ने 5जी सपोर्ट करने वाला फोन मोटो जेड3 लॉन्च कर दिया था। इससे पहले एमआई मिक्स सीरीज के स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के नीचे दिया था, लेकिन इस बार नीचे की बजाए स्लाइडर वाला कैमरा दे सकती है। इसके साथ ही शाओमी के सीईओ ली जुन ने इस फोन की ट्वीटर के जरिए इसकी जानकारी दी है और जल्द ही यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े: Xiaomi ने भारत में Redmi Note 5 Pro के रेड कलर वेरियंट को किया लॉन्च, जानें खास फीचर्स
बता दें कि शाओमी ने इस फोन की कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी माना जा रहा है कि कुछ चीजें इस फोन में जरूर दी जाएंगी और इसमें हार्डवेयर टॉप के हो सकते है। कंपनी इस फोन में क्वॉलकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Xiaomi Smartphones mi mix 3 mi mix 3 price 5G Support Phone mi mix 3 price mi mix 3 price in india 2018 mi mix 3 images mi mix 3 release date mi mix 3 gsmarena mi mix 3 ultimate price Technology Gadget News India News शाओमी स्मार्टफोन्स एमआई मिक्स 3 एमआई मिक्स 3 कीमत एमआई मिक्स 3 फीचर्स एमआई मिक्स 3