Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शाओमी का दमदार Survival Game लॉन्च, पबजी की छुट्टी तय

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने अब गेम के सेक्टर में कदम रख दिया है। वहीं शाओमी ने गेम के चाहने वालो को अपनी तरफ खीचने की भी कोशिश की है और साथ ही दुनिया के मश्हूर गेम PUBG को भी टक्कर दी है।

शाओमी का दमदार   Survival Game   लॉन्च, पबजी की छुट्टी तय
X

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने अब गेम के सेक्टर में कदम रख दिया है। वहीं शाओमी ने गेम के चाहने वालो को अपनी तरफ खीचने की भी कोशिश की है और साथ ही दुनिया के मश्हूर गेम PUBG को भी टक्कर दी है।

Poco F1 को नया बनाने के लिए MIUI 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट करें

शाओमी ने Survival Game गेम को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सर्वाइवल गेम को अपने यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर के साथ एमआई के ऐप पर उपलब्ध करवा दिया है। कंपनी ने इस गेम का 185 एमबी का साइज रखा है। आइए जानते हैं शाओमी के Survival Game के बारे में......

शाओमी का Survival Game

सर्वाइवल गेम एक युद्ध के मैदान पर आधारित है, जिसमें गेमर्स को जिंदा रहने के लिए दूसरे प्लेयर्स को मारना पड़ता है। वहीं कंपनी ने इस गेम को लेकर कहा है कि कंपनी ने इस गेम को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया है।

Survival Game खेलने का तरीका

सर्वाइवल गेम में हर एक यूजर पैराशुट के जरिए गेम में एंट्री लेता है और जो गेम आखिरी तक बचता है, वे गेम का विजेता कहलाता है। अगर गेम को देखा जाए, तो शाओमी ने पबजी की कॉपी की है और अब पबजी ने भी अपने मोबाइल वर्जन के लिए 0.10.5 अपडेट दिया है।

इस अपडेट के बाद पबजी के यूजर्स को जॉम्बी मोड, स्टेबल विकेंडी और नाइट मोड जैसे कई फीचर मिलेंगे और साथ ही नए हथियार भी मिलेंगे।

बता दें कि भारत में पबजी गेम इतना लोकप्रिय है कि इस गेम को बैन करने के मांग भी उठने लगी है।

खुशखबरी: इस कंपनी के यूजर्स को मिलेगा सिर्फ 1 रुपए में 1GB डेटा

हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर के छात्र संघ ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मांग की थी कि कुछ दिनों के लिए इस गेम को बैन कर देना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे 10वीं से लेकर 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट खराब हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story