Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शाओमी ने घटाए अपने बेस्ट LED TV की कीमत, अब इतने हुए दाम

नए साल की शुरुआत के साथ ही चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी xiaomi ने भारत में अपने Mi LED TV की कीमत घटा दी हैं।

शाओमी ने घटाए अपने बेस्ट LED TV की कीमत, अब इतने हुए दाम
X

नए साल की शुरुआत के साथ ही चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी xiaomi ने भारत में अपने Mi LED TV की कीमत घटा दी हैं। शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A, Mi LED TV 4C PRO के साथ 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO की कीमत में कटौती की है।

Jio रेलवे को दे रहा है टेलीकॉम सर्विस का तोहफा, जानें इसके बारे में

शाओमी ने 32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A की कीमत में 1,500 रुपए, Mi LED TV 4C PRO के रेट में 2,000 रुपए की कमी की है। जबकि 49 इंच वाले Mi LED TV 4A PRO की कीमत में 1,000 रुपए कम की है।

इसके साथ ही शाओमी के ग्राहक सभी सेल प्लैटफॉर्म पर कम की गई कीमत का लाभ 1 जनवरी 2019 से ही हो पाएगा।

Jio रेलवे को दे रहा है टेलीकॉम सर्विस का तोहफा, जानें इसके बारे में

32 इंच वाले Mi LED Smart TV 4A की मौजूदा दाम 15,999 रुपए थी, अब इस टेलिविजन की कीमत 14,499 रुपए हो गई है। वहीं, mi.com पर यह TV 13,999 रुपए में मिल रहा था, दाम कम होने के बाद 12,499 रुपए हो गई है।

वहीं, 32 इंच वाले Mi LED TV 4C PRO की मौजूदा कीमत 16,999 रुपए है। कीमत कम होने के बाद इसकी नई कीमत 14,999 रुपए हो गई है। अब mi.com पर यह टीवी 13,999 रुपए में मिलेगा। शाओमी का 49 इंच वाला Mi LED TV 4A PRO की कीमत 30,999 रुपए हो गई है।

Happy New Year 2019 / Whatsapp यूजर्स को मिल रहे है नए फीचर्स, डार्क मोड और क्यूआर कोड लिस्ट में शामिल

इस वजह से घटे दाम

शाओमी ने कहा है कि सरकार ने 32 इंच वाले टेलिविजन पर GST को 28 प्रतिशत कम करके 18 प्रतिशत कर दी है। इसके बाद कंपनी अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने का फैसला लिया है।

शाओमी ने कहा है कि हम किसी भी हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स पर 5 प्रतिशत से ज्यादा लाभ मार्जिन कमाते हैं, तो हम वापस इसका लाभ अपने mi फैन्स को भी देते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story