Xiaomi Redmi Note 5 Pro और MI TV 4 पर मिल रहा है बिग डिस्काउंट, बस करें ये काम
Xiaomi भारत में अपने यूजर्स के लिए अपने कई सारे प्रोडेक्ट्स पर फ्लैश सेल का आयोजन करता है। शाओमी इस सेल को हफ्ते दो बार आयोजित करती है और इस सेल में ग्राहक को रेडमी नोट 5 प्रो के साथ एमआई टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।

Xiaomi भारत में अपने यूजर्स के लिए अपने कई सारे प्रोडेक्ट्स पर फ्लैश सेल का आयोजन करता है। शाओमी इस सेल को हफ्ते दो बार आयोजित करती है और इस सेल में ग्राहक को रेडमी नोट 5 प्रो के साथ एमआई टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।
शाओमी रेडमीनोट नोट 5 प्रो और एमआई टीवी को देश की बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ अपनी अधिकारिक वेबसाइट एमआईडॉटकॉम पर भी बिक्री के लिए उपल्बध करवाया है। साथ ही यह सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़े: अगर आप भी चाहते हैं अपनी अंग्रेजी-ग्रामर सुधारना, तो यूज करें Google का ये नया फीचर
शाओमी इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो के दो रैम वेरियंट को सेल के लिए उपल्बध करवा रही है, जिसमें 4 जीबी और 6 जीबी रैम शामिल है। शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम के वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए है और 6 जीबी रैम की कीमत 16,999 रुपए है। साथ ही कंपनी ने एमआई टीवी पर भी ऑफर्स दिए है।
Redmi Note 5 Pro पर ऑफर
शाओमी अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पुराने फोन को बदलने का मौका दे रही है और साथ ही 999 रुपए में एक साल का डैमेज प्रोटेक्शन भी दे रही है। साथ ही यूजर्स को 3 महीने के लिए हंगामा म्यूजिक की सुविधा भी दे रही है।
जियो भी इस फोन की सेल में 2,200 रुपए का कैशबैक दे रही है और माईजियो ऐप पर वाउचर्स दिए है। इसके साथ ही इस फोन की खरीद पर 4.5 टीबी डेटा दे रही है।
फ्लिपकार्ट रेडमी नोट 5 प्रो पर बायबैक गारंटी, डैमेज प्रोटेक्शन और ऐक्सटेंडेड वॉरंटी जैसे ऑफर्स दे रही है। साथ ही कंपनी एमआई टीवी पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है।
Redmi Note 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडीकार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर काम करता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। शाओमी ने सेल्फी के दिवानों के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा दिया है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट दिया है और साथ ही इस फोन का बजट 181 ग्राम है। अगर इस फोन के डाइमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस फोन की 158.60 x 75.40 x 8.05 मिलीमीटर दी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App