Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर सेल शुरू, मिलेंगे खास ऑफर्स और शानदार डिल्स
भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपना अब तक का बजट स्मार्टफोन रेडमी 5ए को लॉन्च किया था। साथ ही इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है।

भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले साल अपना अब तक का बजट स्मार्टफोन रेडमी 5ए को लॉन्च किया था। साथ ही इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है।
शाओमी ने इस फोन के लिए आज प्री ऑर्डर सेल का आयोजन किया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अपनी अधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध करवाया है।
ये भी पढ़े: अनजान नंबर की लोकेशन का इस तरह करें पता, फॉलो करें ये स्टेप्स
शाओमी के रेडमी 5ए की सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी और साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को ग्राहक के पास पांच दिनों के अंदर ही डिलीवर कर देंगे।
Xiaomi Redmi 5A की कीमत और ऑफर
कंपनी ने इस फोन को कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 3 जीबी रैम शामिल है। कंपनी ने इस फोन के पहले वेरियंट की कीमत 5,999 रुपए है और दूसरे की कीमत 6,999 रुपए है। साथ ही यह फोन ब्लू, गोल्ड, ग्रे और रोज कलर में अविलेबल है।
जियो इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 198 और 299 रुपए का रिचार्ज दे रहा है और साथ ही 2200 रुपए का कैशबैक भी दे रहा है। यह कैशबैक 50 रुपए के कूपन के रूप में मिलेगा।
Xiaomi Redmi 5A की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 1.4 गीगाहर्टज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है।
कंपनी ने इसमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के वेरियंट्स में लॉन्च किया है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
ये भी पढ़े: Xiaomi Mi 8 लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए है। साथ ही शाओमी ने इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App