Xiaomi के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, Poco F2 से जल्द उठेगा पर्दा, जानें खासियत
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने भारत की स्मार्टफोन बाजार में अपने फोन्स के जरिए अपनी धाक जमा रखी है। इसके साथ ही लोगों को भी शाओमी के फोन्स बहुत पसंद आ रहे है और कंपनी भी इन फोन्स को लगातार अपडेट करती रहती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने भारत की स्मार्टफोन बाजार में अपने फोन्स के जरिए अपनी धाक जमा रखी है। इसके साथ ही लोगों को भी शाओमी के फोन्स बहुत पसंद आ रहे है और कंपनी भी इन फोन्स को लगातार अपडेट करती रहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी पोको एफ1 के नए एडिशन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। लेकिन अब तक कंपनी ने इस नए वेरियंट के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में पोको एफ1 की तरह लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दे सकता है।
Google Doodle Baba Amte / समाजसेवी बाबा आम्टे के जन्मदिन पर किया समर्पित, जानें कौन थे
पोको इंडिया के जनरल मैनेजर मनमोहन ने हाल ही के दिनों में टविट किया था, कंपनी जल्द ही पोको एफ2 को लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि कंपनी अपने नए फोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च कर सकती है।
वहीं दूसरी तरफ पोको एफ1 को खास तौर पर मेक इन इंडिया के तर्ज पर बनाया गया है, साथ ही यह फोन भारत का 4जी प्लस नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही पोको एफ1 के यूजर्स को एंड्रोइड 9 पाई का सपोर्ट मिला है।
इससे पहले यह फोन एंड्रोइड ओरियो पर काम करता था। वहीं कुछ यूजर्स को एमआईयूआई 10 का अपग्रेड वर्जन मिलना शुरू हो गया है, लोकिन इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
इस जानकारी को पोको एफ1 के कई यूजर्स ने एमआईयूआई के फोरम पर फोटो डालकर शेयर की है। यह भी पता चला है कि कई यूजर्स को बिल्ड नंबर V10.1.3.0.PEJMIFI के नाम से अपडेट मिल रहा है, जिसका 1.7 जीबी साइज है।
ये हैं तीन हजार से भी कम कीमत के पांच 4G स्मार्टफोन, बैटरी भी है दमदार
बता दें कि एंड्रोइड पाई की खास बात है कि यह गूगल लेंस को सपोर्ट करता है और इसके अलावा माइक्रोफोन संबंधी फीचर्स को भी अपग्रेड किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Xiaomi Poco F2 India Launch Xiaomi Poco F2 Special Features poco f1 poco f2 features poco f2 price poco f2 specifications xiaomi poco f2 plus price in india xiaomi poco f2 gsmarena xiaomi poco f2 leaks xiaomi poco f2 5g xiaomi poco f2 official website xiaomi poco f2 vs poco f1 xiaomi poco f1 flipkart xiaomi poco f2 pro price in india xiaomi poco f2 mobile price xiaomi poco f2 details xiaomi poco f2 pro price xiaomi poco f2 introduction Tech Guide Technology Gadget News India News शाओमी पोक