लीक हुए Xiaomi Poco F1 के फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब ब्रैंड POCO अपना नया स्मार्टफोन पोको एफ1 22 अगस्त 2018 भारत में लॉन्च करने वाला है। पहले जानकारी मिली थी कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा, लेकिन अब फ्लिपकार्ट ने एक टीजर जारी करके इस खबर की पुष्टी कर दी है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के सब ब्रैंड POCO अपना नया स्मार्टफोन पोको एफ1 22 अगस्त 2018 भारत में लॉन्च करने वाला है। पहले जानकारी मिली थी कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा, लेकिन अब फ्लिपकार्ट ने एक टीजर जारी करके इस खबर की पुष्टी कर दी है।
पोको एफ1 को इस साइट से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े: Vivo X21 समेत इन सार स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1800 रुपए से ज्यादा का कैशबैक
फ्लिपकार्ट के टीजर पर से इस फोन की स्पेसिफिकेशन साझा हुई है, इसमें कंपनी ने स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में कंपनी ने लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी दी है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से इस फोन में यूजर्स हवी गेम खेल सकते है और साथ ही इसमे हीटिंग की परेशानी नहीं आएगी।
इस टीजर में यह पता चला है कि इस फोन के लिए कंपनी की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ब्रैंड ऐम्बेस्डर बनी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस को प्रोमोट करने के लिए MasterOfSpeed के हैशटैग दिया है।
POCO F1 संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का हो सकता है। साथ ही इस फोन के डिस्प्ले में नॉच का फीचर दिया जा सकता है। साथ ही इस फोन में कंपनी ने लिक्विड कुलिंग का फीचर दिया है।
पोको ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकता है।
POCO F1 का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। साथ ही इस फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होगा।
ये भी पढ़े: Google ने लापता लोगों को खोजने के लिए पेश किया Google Person Finder Tool, जानें कैसे करें इस्तेमाल
POCO F1 के अन्य फीचर्स
कंपनी इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। लीक वीडियो के अनुसार, इस फोन में कंपनी 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ टाइप सी पोर्ट दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Xiaomi Smartphones Poco Xiaomi poco f1 Flipkart Xiaomi poco f1 launch Xiaomi poco f1 specifications Xiaomi poco f1 price pocophone f1 pocophone f1 price Technology India News Gadget News शाओमी पोको पोको एफ1 पोको एफ1 कीमत और स्पेसिफिकेशन पोको एफ1 लॉन्च पोको एफ1 के फीचर्स टेक्नोलॉजी गैजेट खबर बिजनस खब