Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Xiaomi का 75 इंच का Mi TV 4 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

चीन में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया एमआई टीवी 4 को 75 इंच की स्क्रीन वाले टीवी को लॉन्च कर दिया है, वहीं चीनी कंपनी ने 2017 में एमआई टीवी 4 की सीरीज को लॉन्च किया था और जिसमें 49, 55 और 65 इंच के मॉडल्स शामिल थे।

Xiaomi का 75 इंच का Mi TV 4 हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
X

चीन में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया एमआई टीवी 4 को 75 इंच की स्क्रीन वाले टीवी को लॉन्च कर दिया है, वहीं चीनी कंपनी ने 2017 में एमआई टीवी 4 की सीरीज को लॉन्च किया था और जिसमें 49, 55 और 65 इंच के मॉडल्स शामिल थे। वहीं शाओमी ने इस साल फरवरी में इस सीरीज के 55 इंच वाले टीवी को भी लॉन्च किया था।

शाओमी के एमआई 4 टीवी को चीन में तो लॉन्च कर दिया है, लेकिन इस टीवी की बिक्री 10 जून से शुरू हो जाएगी। वहीं इस टीवी की कीमत 8,999 युआन यानी करीब 95,000 रुपये हो सकती है।

वहीं कंपनी ने इस टीवी को अपने ग्रहाको के लिए ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने पुराने मॉडल के तर्ज पर इस टीवी में अल्ट्रा थिन के साथ शाओमी ने इस टीवी में AI वॉयस असिस्टेंट भी दिया है।

एमआई टीवी 4 के फीचर्स

कंपनी ने अपने टीवी में 60 हटर्ज का रिफ्रेश रेट के साथ 178 डिग्री व्यूइंग एंगल पर 4K HDR Ultra HD डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 1.8 गीगाहटर्ज के साथ 64-बिट ARM-A53 क्वॉड-कोर प्रोसेसर, Mali-T830 और डॉल्बी ऑडियो दिया है।

इसके साथ ही इस टीवी में कंपनी ने खास फीचर दिया है, इस खास फीचर में यह टीवी 11.4 एमएम पतला है। वहीं इस टीवी में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया है और पैचवॉल इंटरफेस भी दिया है। कंपनी ने इस टीवी प्रीपेड एेप्स का फीचर्स भी दिए है।

बता दें कि इस टीवी की कनेक्टिविटी की ओर देखे तो शाओमी ने इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट्स, एक AV पोर्ट, दो USB पोर्ट्स, एक इथरनेट पोर्ट, S/PDIF, Wi-Fi और ब्लूटथ जैसे फीचर दिए है। वहीं इसके अलावा इस टीवी में कंपनी ने 8 डब्लयू के दो स्पीकर दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story