ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, Xiaomi फोन के साथ देगा 10GB डेटा Free, जानें सब कुछ
आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट नहीं देती है।

आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ गया है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट नहीं देती है। ॉ
जिसकी वजह से यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी यूजर्स को इंटरनेट की सुविधा देने वाली है। आइए जानते है इसके बारे में...
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi Play को लॉन्च करने जा रही है। वहीं रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शाओमी एमआई प्ले के साथ कंपनी 1 साल तक हर महीने 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा देगी।
लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह डेटा शाओमी खुद देगी या किसी टेलीकॉम कंपनी के जरिए देगी।
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Mi Play के साथ यूजर्स को एक साल तक के लिए अनलमिटेड डेटा देगी। शाओमी इस फोन को चीन में दिसंबर के अंत तक लॉन्च कर सकती है, इसके साथ ही यह फोन को खास गेम्स के शौकिनों के लिए बनाया गया है।
Google Play Store यूजर्स को दे रहा है खास डील्स, जाने इसके बारे में
बता दें कि कंपनी इस फोन में कई खास तरह के फीचर्स दे सकती है। साथ ही दमदार बैटरी भी दे सकती है और बड़ा डिस्प्ले भी दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Report Xiaomi mi play 10gb free data xiaomi mi play phone xiaomi smartphone tech news gadget free data Gadgets Photos Latest Gadgets Photographs Gadgets Images Latest Gadgets photos Tech Guide Technology Gadget News India News शाओमी शाओमी एमआई प्ले शाओमी एमआई प्ले लॉन्च शाओमी एमआई प्ले फीचर्स टेक न्यूज गैजेट न्यूज लेटेस्ट न्यूज �