Xiaomi का MI Mix 3 हुआ लॉन्च, चार कैमरो से हैं लैस, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना दमदार फोन Mi Mix 3 को लॉन्च कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना दमदार फोन Mi Mix 3 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने एमआई मिक्स 3 की लांचिंग चीन में आयोजित एक इवेंट के दौरान की है। शाओमी ने इस फोन में कई खास फीचर्स दिए है, जिसमें 4 कैमरे और 10 जीबी रैम शामिल हैं। सबसे खास बात हैं कि इस फोन में स्लाडर कैमरा मौजूद है।
ये भी पढ़े: एंड्रोइड और आईओएस के प्लेटफॉर्म पर मिलेगा स्टीकर का नया फीचर, जानें इसके बारे में
Xiaomi MI Mix 3 की कीमत
एमआई मिक्स 3 के 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 चीनी युआन यानि करीब 34,800 रुपए हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,599 चीनी युआन यानि करीब 37,900 रुपए हैं और 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 चीनी युआन यानि करीब 42,100 रुपए है।
वहीं कंपनी ने इस फोन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज शामिल है। इस स्पेशल एडिशन वेरियंट की कीमत 4,999 चीनी युआन यानि करीब 52,700 रुपए है। लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली हैं कि भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा।
Xiaomi MI Mix 3 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है और यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस फोन में 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी है।
Xiaomi MI Mix 3 का कैमरा
कंपनी के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 20 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: India Mobile Congress 2018: टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा मेला, 5G पर रहेगा सबका ध्यान
इस फोन के खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में ही स्लाडर कैमरा दिया है, जो कि कमांड देने पर ऊपर आता है। कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, 3850mAh की बैटरी, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Xiaomi MI Mix 3 Xiaomi Smartphones MI Mix 3 price MI Mix 3 features MI Mix 3 price specifications MI Mix 3 camera MI Mix 3 MI Mix 3 launch MI Mix 3 price in india tech guide tech tips Technology Gadget News India News शाओमी एमआई मिक्स 3 एमआई मिक्स 3 कीमत एमआई मिक्स 3 स्पेसिफिकेशन्स एमआई मिक्स 3 फीचर्स एमआई मिक्स 3 भारत में कीमत एमआई