Xiaomi का पहला 5G स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G पर से पर्दा उठा दिया है। Xiaomi अपना पहला 5जी स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 MWC 2019 में लॉन्च कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G पर से पर्दा उठा दिया है। Xiaomi अपना पहला 5जी स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 MWC 2019 में लॉन्च कर दिया है।
Samsung S10 स्मार्टफोन Apple को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसकी जबरदस्त खासियत
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 MWC 2019 में शाओमी के साथ कई सारे स्मार्टफोन मेकर्स हुवावे, नोकिया, सैमसंग समेत कई सारे ब्रेंड्स अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर रही हैं। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 MWC 2019 का मुख्य आर्कषण है 5जी स्मार्टफोन और फोल्डेबल स्मार्टफोन है।
Xiaomi के 5जी स्मार्टफोन Mi MIX 3 5G की कीमत 599 युआन यानि करीब 48,200 रुपए हो सकती है। कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में पेश किया है, जिसमें ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है।
इससे पहले शाओमी ने 2018 में एमआई मिक्स 3 को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने कई सारे खास फीचर दिए थे। यह माना जा रहा है कि शाओमी का नया एमआई मिक्स 3 5जी के फीचर भी लगभग एमआई मिक्स 3 की तरह है।
शाओमी ने Mi MIX 3 5G में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन एक्स 50 का प्रोसेसर दिया है, जो कि इस फोन तेजी प्रदान करता है।
Mi MIX 3 5G स्मार्टफोन के फीचर
1. शाओमी ने इस फोन में 6.39 इंच का एफएचडी सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
2. कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ स्नैपड्रैगन एक्स50 मॉडम दिया है।
3. कंपनी ने अब तक इस फोन की रैम और इंटरनल स्टोरेज की जानकारी नहीं दी है।
4. कंपनी ने इस फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी इस फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 24 मेगापिक्सल का साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल हो सकता है।
5. शाओमी नए फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
6. साथ ही शाओमी का एमआई मिक्स 3 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9.0 पर काम कर सकता है।
अलर्ट: Whatsapp पर भूलकर भी ना भेजें ये मैसेज और तस्वीर, नहीं तो होगी जेल
बता दें कि शाओमी के नए फोन Mi MIX 3 5G को अभी मार्केट में नहीं उतारा है। एमडब्लयूसी 2019 के इवेंट में शाओमी ने Mi MIX 3 5G स्मार्टफोन का लाइव डेमो दिया है। लेकिन Mi MIX 3 5G स्मार्टफोन भारत में नहीं लॉन्च हो सकता है, कयोंकि भारत में अब तक 5जी सर्विस उपलब्ध नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Xiaomi Xiaomi Smartphones Mi MIX 3 5G Mi MIX 3 5G Smartphone MWC 2019 Mobile World Congress 2019 Mi MIX 3 5G Launch Mi MIX 3 5G Features Mi MIX 3 5G Specifications Snapdragon 855 5G Smartphones 5G support Mi MIX 3 5G Price Mi MIX 3 5G Specifications Mi MIX 3 5G Specs Mi MIX 3 5G Price In India 5g mobile phones nokia 9 pureview mwc dubai bound plane hijack kulgam encounter samsung a50 price in india mi mix 3 price huawei foldable phone oppo t1 mi mix 3 price in india mate x mi mix