Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Xiaomi के Mi 8X, Mi Mix3 के साथ Huawei Mate 20 की जानकारी लीक, जानें इनके संभावित फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी स्मार्टफोन बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन्स शाओमी एमआई 8एक्स और एमआई मिक्स3 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Xiaomi के Mi 8X, Mi Mix3 के साथ Huawei Mate 20 की जानकारी लीक, जानें इनके संभावित फीचर्स
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी स्मार्टफोन बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन्स शाओमी एमआई 8एक्स और एमआई मिक्स3 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स की जानकारी चीन की वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भी माना जा रहा है कि कंपनी इन फोन्स को 15 सितंबर को लॉन्च कर सकती है। आज हम आपको बताएंगे इन फोन्स की लीक जानकारी के बारे में-

ये भी पढ़े: सावधान! Facebook की बैंक खातों पर हैं तिरछी नजर, अमेरिका बैंकों से ग्राहकों की डिटेल्स मांगी

Xiaomi Mi 8X स्मार्टफोन

लीक हुई जानकारी के अनुसार, शाओमी इस फोन में 8एक्स वर्टिकल डुअल रियर कैमरा दे सकती है। साथ ही कंपनी इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन के फ्रंट में दे सकती है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि शाओमी इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की एक निजी वेबसाइट पर इस फोन्स के ब्लू और ब्लैक कलर के वेरियंट्स की तस्वीरें देखी गई है। वहीं इस फोन के फीचर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Mi Mix3 स्मार्टफोन

शाओमी अपने स्मार्टफोन एमआई मिक्स3 को अगले महीने 15 सिंतबर को ग्लोबली लॉन्च कर सकती है, इसके साथ ही कंपनी के इस फोन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।

यह भी पता चला है कि ओप्पो और वीवो की तरह शाओमी के इस फोन में भी पॉप अप कैमरा दिया जा सकता है। शाओमी ने इस फोन में हाई क्वालिटी स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है।

शाओमी ने इस फोन में भी नॉच का फीचर दे सकती है और साथ ही कंपनी ने इस फोन की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लीक हुई जानकारी से यह भी पता चलता है कि शाओमी के इस फोन को लोग भी काफी पसंद करेंगे।

ये भी पढ़े: Google ने लॉन्च किया Android Pie ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च, इन फोन्स में होगा जल्द लॉन्च

बता दें कि शाओमी के साथ हुवावे के स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 लाइट की जानकारी लीक हो चुकी है। यह भी माना जा रहा है कि हुवावे इस फोन को कम कीमत में भी लॉन्च कर सकता है। इस फोन को चीन की वेबसाइट टीना पर देखा गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story