Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Xiaomi Mi 8 SE 6GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, ये है दमदार फीचर्स

Xiaomi Mi 8 SE के नए 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) होगी।

Xiaomi Mi 8 SE 6GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, ये है दमदार फीचर्स
X

Xiaomi एक के बाद शानदार फोन मार्केट में लेकर आ रहा है। फिलहाल Xiaomi ने Xiaomi Mi 8 SE का लेटेस्ट वर्जन उतारा है। ये फोन काफी लोकप्रिय है। इस फोन की लोकप्रियता के कारण ही 6 जीबी रैम वैरियंट के साथ उतारा जा रहा है।

Xiaomi ने इस साल मई महीने में चीनी मार्केट में Xiaomi Mi 8 और Xiaomi Mi 8 Explorer Edition के साथ Xiaomi Mi 8 SE को लॉन्च किया था। यह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है। लॉन्च के वक्त शाओमी मी 8 एसई के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए थे- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज।

इसे भी पढ़ें- Honor 9N स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, बड़ी-बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर, ये हैं खास फीचर्स

ज़्यादा स्टोरेज वाले Xiaomi Mi 8 SE के इस वेरिएंट को चीनी वेबसाइट पर "coming soon" के साथ लिस्ट किया गया है। कई शाओमी प्रशंसकों को 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट पसंद आएगा, क्योंकि Xiaomi Mi 8 SE में कोई माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। Xiaomi Mi 8 SE के नए 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,100 रुपये) होगी।

इसे शाओमी स्टोर की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। इस फोन को गोल्ड, डार्क ग्रे, ब्राइट रेड और ब्राइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। शाओमी मी 8 एसई की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट मिलेगा।

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये) है। इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा शाओमी मी 8 एसई के इस वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में पुराने वाले ही हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi 8 SE कंपनी के अपने कस्टम रॉम मीयूआई 10 पर चलेगा।

इस डुअल सिम फोन में 5.88 इंच का एमोलेड फुल-स्क्रीन एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन है। स्क्रीन पिक्सल डेनसिटी 423 पिक्सल प्रति इंच है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला हैंडसेट है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story