Xiaomi ने ShareSave App को किया लॉन्च, अब यूजर्स आसानी से खरीद पाएंगे चीन के प्रोडक्ट्स
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xioami ने भारत में अपना अब तक का सबसे बेस्ट ऐप को लॉन्च किया है। चीन की कंपनी शाओमी ने भारत के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ShareSave App को पेश किया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xioami ने भारत में अपना अब तक का सबसे बेस्ट ऐप को लॉन्च किया है। चीन की कंपनी शाओमी ने भारत के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ShareSave App को पेश किया है।
इस ऐप की मदद से भारतीय यूजर्स चाइनीज एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स को भी खरीद सकते है, जो कि इस वक्त भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं।
Xioami के ShareSave App की मदद से यूजर्स अपने परिजनों और दोस्तों को भी इससे जोड़ सकते है और जोड़ने पर यूजर्स को डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स भी मिलेंगे।
लेकिन अब तक शाओमी ने शेयरसेव ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रखा है और आईओएस के यूजर्स के लिए इस ऐप को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस ऐप की मदद से शाओमी अपने यूजर बेस को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
Xioami ने अपने नए ऐप के लॉन्च की जानकारी को सांझा करते हुए अपने अधिकारिक ब्लॉग पर लिखा है कि इस ऐप की मदद से यूजर्स शाओमी के सभी प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे। वहीं इसकी मदद से यूजर्स चीन के प्रोडक्ट्स भी खरीद पाएंगे।
चीन के बाद शाओमी के प्रोडेक्ट्स भारत में सबसे ज्यादा बिकते है और इस ऐप की मदद से यूजर्स कंपनी के प्रोडेक्ट्स को भी आसानी से समझ पाएंगे।
ऐसे करेगा यह ऐप काम
1. इस ऐप में यूजर्स को पेयर-अप, ड्रॉप और किकस्टार्ट करने जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
2. इस ऐप में यूजर्स अपने दोस्तों और परिजनों को जोड़ सकेंगे और इसके बाद यूजर्स को डिस्काउंट भी मिलेगा।
3. इस ऐप में यूजर्स जितने दोस्तों और परिजनों को जोड़ेंगे, प्रोडक्ट्स की कीमत उतनी ही कम हो जाएगी।
4. टारगेट कीमत के बाद यूजर्स प्रोडक्ट्स को 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट को खरीद सकते है।
अब आप भी WhatsApp पर देख पाएंगे बिजली का बिल, सर्विस हुई शुरू
5. यूजर्स इस ऐप में किकस्टार्ट भी कर सकते है, जिसमें यूजर्स फंडिंग भी कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Xiaomi ShareSave App Xiaomi launch ShareSave App xiaomi app shopping app sharesave by xiaomi china exclusive products app launch sharesave apply xiaomi india xiaomi airdots xiaomi app store xiaomi apps download Google Google Play Store xiaomi app store india xiaomi apps list xiaomi app apk Technology News Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News शाओमी शेयरसेव ऐप शाओमी लॉन्च शेयरसेव ऐप गूगल गूग�