Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Xiaomi Anniversary Sale: मात्र 4 रुपये में मिल रहा है Redmi Note 5 Pro और Y2 समेत LED टीवी, जानें कैसे उठाए इसका फायदा

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में अपनी चौथी सालगिरह का मना रहा है। इसके साथ ही इस सालगिरह के खास अफर पर अपने ग्रहाकों को प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इन प्रोडेक्ट्स में रेडमी नोट 5, रेडमी वाई2, एमआई बैंड 2 के साथ अन्य प्रोडेक्ट्स शामिल है और साथ ही कंपनी कई खास ऑफर्स भी दे रही है।

Xiaomi Anniversary Sale: मात्र 4 रुपये में मिल रहा है Redmi Note 5 Pro और Y2 समेत LED टीवी, जानें कैसे उठाए इसका फायदा
X

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भारत में अपनी चौथी सालगिरह का मना रहा है। इसके साथ ही इस सालगिरह के खास अफर पर अपने ग्रहाकों को प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

इन प्रोडेक्ट्स में रेडमी नोट 5, रेडमी वाई2, एमआई बैंड 2 के साथ अन्य प्रोडेक्ट्स शामिल है और साथ ही कंपनी कई खास ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी ने सेल की शुरूआत अपनी वेबसाइट Mi.com पर कर दी है।

आज हम आपको इस सेल के बारे में बताएंगे और साथ ही किन प्रोडेक्ट्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है वो भी बताएंगे-

ये भी पढ़े: अगर आप भी यूज करते हैं iPhone तो आपके लिए बड़े काम की है ये खबर

Mi की फ्लैश सेल

यह इस सेल का मुख्य आकर्षण है, क्योंकि यह 4 रुपए की फ्लैश सेल है। इस सेल में रेडमी नोट 5 प्रो, रेडमी वाई2, एमआई बैंड2 के साथ एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी 4 को 4 रुपए में खरीद सकते है। कंपनी इस सेल की शुरूआत 4 बजे करेगी।

ब्लिंक एंड मिस डील्स

अगर कंपनी के यूजर्स 4 बजे वाली सेल को मिस करते है तो शाम 6 बजे वाली सेल का लाभ उठा सकते है। इस सेल में Redmi Note 5 और Mi VR Play 2 को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

साथ ही Redmi Y1 और Mi Bluetooth headset को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स Mi Body Composition Scale और Mi Band 2 को 1,999 रुपए में खरीद सकते है।

Mi की स्पेशल एनिवर्सरी सेल

एमआई के यूजर्स एमआई मिक्स 2 को 2,000 रुपए के डिस्काउंट पर 27,999 रुपए में खरीद सकते है। इसके साथ ही एमआई मेक्स 2 पर कंपनी 1,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कंपनी इएरफोन्स, एमआई बैंड 2 के साथ अन्य प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

Mi कूपन्स

कंपनी अपने ग्रहाक को 50, 100, 200 के साथ 500 रुपए के कैश कूप्न्स भी दे रही है। यह कूप्न्स 600 रुपए से ज्यादा की खरीद पर ही इस्तेमाल किए जा सकते है। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को कई एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

ये भी पढ़े: Moto E5 Plus: आज दिल्ली में होगा लॉन्च, जानिए इसकी खास खूबियां

बता दें कि शाओमी की यह चौथी सालगिरहा है। इस खास मौके पर कंपनी अपने यूजर्स को भारी डिस्काउंट दे रही है और यूजर्स भी इन डिस्काउंट का फायदा उठा रहे है। शाओमी की यह सालगिरहा सेल 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक चलेगी और यूजर्स को एमआई के हर प्रोडेक्ट पर भारी डिस्काउंट मिलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story