Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Women s Day WhatsApp Stickers: आप भी पर महिलाओं के सम्मान में सेंड कर सकते है ये खास व्हाट्सएप स्टीकर्स

आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 (Happy International Women Day 2019) का खास दिन मनाया जा रहा है। महिला दिवस 2019 (Women Day 2019) के खास दिन पर पूरी दुनिया नारी को सम्मान देती है और साथ ही उनके महत्वपूर्ण योगदान को भी याद करती हैं।

Women  s Day WhatsApp Stickers: आप भी पर महिलाओं के सम्मान में सेंड कर सकते है ये खास व्हाट्सएप स्टीकर्स
X

आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 (Happy International Women Day 2019) का खास दिन मनाया जा रहा है। महिला दिवस 2019 (Women Day 2019) के खास दिन पर पूरी दुनिया नारी को सम्मान देती है और साथ ही उनके महत्वपूर्ण योगदान को भी याद करती हैं।

Women's Day 2019 Essay : महिला दिवस पर निबंध

यहां तक कि दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने भी आज के दिन गूगल डूडल (Google Doodle) बनाकर महिलाओं को समर्पित किया हैं।

आज हम आपके लिए चुनिंदा व्हाट्सऐप स्टीकर्स पैक (Whatsapp Stickers Packs) लेकर आए है, जिनको आप इस्तेमाल करके महिलाओं के सम्मान में शेयर कर सकते हैं।

इन व्हाट्सऐप स्टीकर्स पैक (Whatsapp Stickers Packs) की खास बात यह है कि इनको खास तौर पर महिलाओं ने ही बनाया हैं। एंड्रोइड और आइओएस के उपभोक्ता इन व्हाट्सएप स्टीकर्स पैक (Whatsapp Stickers Packs) को डाउनलोड कर सकते है।

Shreya Doodles

श्रिया डूडल को खास तौर पर भारतीय नारी श्रिया ने बनाया है, जो कि पैशे से एक कलाकार है। वहीं, इंस्टाग्राम पर श्रिया के करीब 2.12 लाख फॉलोवर्स है। यूजर्स इस पैक को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Salty

सॉल्टी व्हाट्सऐप स्टीकर्स पैक को व्हाट्सऐप प्रोडक्ट डिजाइनर एलिसा के ने बनाया है। एलिसा के खास स्टीकर्स पैक लोगों के भाव से प्रभावित है और खास तौर पर उन्होंने इस पैक को अपने मित्र और परिजनों के भाव को देखते हुए बनाया है।

सॉल्टी व्हाट्सऐप स्टीकर्स पैक को एंड्रोइड समेत आइओएस यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

Fearless & Fabulous Sticker Pack

व्हाट्सएप स्टीकर्स पैक लिस्ट में यह एक और व्हाट्सऐप स्टीकर्स पैक है, जो कि बेहद ही शानदार है। इस ऐप को एन शीन ने बनाया है। इस स्टीकर्स पैक को आप भी गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

International women's Day 2019 Essay : महिला दिवस पर निबंध की यहां से करें तैयारी

Feminist Sticker Pack

इस स्टीकर्स पैक की मदद से आप भी महिलाओं के सम्मान में इन स्टीकर्स को सेंड कर सकते हैं। इस स्टीकर्स पैक को माया एंगल्यू ने बनाया है। इस पैक को एंड्रोइड और आइओएस के यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story