WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहे हैं ये 5 मैसेज, नहीं दिया ध्यान, तो मेहनत की कमाई हो जाएगी साफ
आज के समय में Whatsapp ऐसे माध्यम बन चुका है, जिसके जरिए लोग एक दूसरे के साथ कनेक्ट रहते हैं। वहीं, लोग अपने सारे निजी और अधिकारिक काम व्हाट्सऐप पर करते हैं।

आज के समय में Whatsapp ऐसे माध्यम बन चुका है, जिसके जरिए लोग एक दूसरे के साथ कनेक्ट रहते हैं। वहीं, लोग अपने सारे निजी और अधिकारिक काम व्हाट्सऐप पर करते हैं।
Vivo Y91i स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
व्हाट्सऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसपर लोग मैसेज, फोटो और वीडियो शेयर करते हैं और साथ ही व्हाट्सऐप लोगों को वीडियो कॉल तक की सुविधा देता हैं। लेकिन बीते दिनों व्हाट्सऐप के प्लेटफॉर्म पर तेजी से पांच मैसेज वायरल हो रहे हैं, जो कि लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
ये व्हाट्सऐप के मैसेज लोगों को चुना लगा रहे हैं और साथ उन्हें ज्यादा नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। हम आपको व्हाट्सऐप उन पांच मैसेज की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनको जानकर आप नुकसान से बच सकते है। चलिए जानते है इनके बारे में......
ये हैं पांच चुना लगाने वाले मैसेज
1. कई बार ऐसा होता है कि आपके पास फ्री पिज्जा का मैसेज आता है, जिसमें टैप करने पर फ्री पिज्जा मिल सकता है। लेकिन इस तरह का ऑफर पिज्जा कंपनी नहीं देती है, तो इस तरह के मैसेज भूल कर भी आगे ना भेजें।
2. कई बार आपके व्हाट्सऐप अकाउंट पर फ्लिपकार्ट के फ्री गिफ्ट के मैसेज आते हैं, जो कि एकदम फेक है। कंपनी इस तरह के मैसेज कभी भी नहीं भेजती है और यह मैसेज हैकर्स की तरफ से भी आ सकते हैं। अगर आप इस मैसेज को ओपन करते है, इससे आपको चूना भी लग सकता है।
3. व्हाट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें व्हाट्सऐप की फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म होने की बात की जा रही है। यह मैसेज हैकर्स की तरफ से भेजा जा रहे हैं, जिसमें टैप करने के बाद पेमेंट करने को कहा जाता है। लेकिन यह मैसेज पूरी तरह से फेक है, क्योंकि असल में व्हाट्सऐप किसी भी तरह का चार्ज नहीं करता है।
4. व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें व्हाट्सऐप अकाउंट को कलरफुल बनाने को कहा जा रहा है। इस मैसेज में व्हाट्सऐप अकाउंट को कलरफुल बनाने के लिए चार्ज देने के लिए कहा जाता है। लेकिन सच है कि इस तरह की सुविधा कोई भी ऐप नहीं देता है।
ये हैं Jio के अब तक के सबसे बेस्ट डेटा प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा की सुविधा
5. अगर आपके पास भी धार्मिक काम के लिए चंदे का मैसेज आता है, तो तुरंत सावधान हो जाएं। भूलकर भी इस तरह के मैसेज को ओपन ना करें, इससे आपका बड़ा नुकसान हो सकता है और साथ ही आपका अकाउंट खाली भी हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Message WhatsApp Viral Message WhatsApp Users WhatsApp Fake Message Promotional Whatsapp Messages Social Media Social Media Plateforms whatsapp viral message in hindi latest whatsapp viral messages most viral whatsapp messages whatsapp message send whatsapp message download whatsapp message asking questions whatsapp message api php whatsapp message app downloading whatsapp message about friendship whatsapp message photo whatsapp message limit whatsapp message image what