अब आप आसानी से Whatsapp के बैकग्राउंड को कर सकते है चेंज, जानें स्टेप बाय स्टेप
आज के समय में हर एक व्यक्ति Whatsapp का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही अपने सारे पर्सनल और बिजनेस के काम वॉट्सऐप पर ही करता है।

आज के समय में हर एक व्यक्ति Whatsapp का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही अपने सारे पर्सनल और बिजनेस के काम वॉट्सऐप पर ही करता है। वहीं दूसरी तरफ वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स दे रहा है।
इसके साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को नया फीचर दिया है, जिसमें यूजर्स अपने चैटिंग के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है।
Jio 2021 तक बनेगी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, जानें रिपोर्ट
इसके साथ ही वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डार्क मोड को रोल आउट किया है और ऐंड्रॉयड के साथ आइओएस के यूजर्स जल्द ही यूज कर पाएंगे। इसकी मदद से यूजर्स अपने बैकग्राउंड को वाइट और ब्लैक कर सकते है। आइए जानते है इसके बारे में....
ऐसे करें बैकग्राउंड चेंज
1. सबसे पहले यूजर्स को वॉट्सऐप ऐप ओपन करना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को तीन डॉट्स दिखेंगे, जिनपर टैप करके सेटिंग को ओपन करना होगा।
3. जब यूजर्स के सामने सेटिंग ओपन हो जाएगी, तो उसमें यूजर्स को चैट का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर टैप करना होगा।
4. इतना करने के बाद यूजर्स को वॉलपेपर सेक्शन दिखेगा, जिसपर टैप करना होगा।
Truecaller के पेड फीचर को कर सकते है Free में इस्तेमाल, जानें कैसे
5. इसके बाद यूजर्स अपने हिसाब से चैट का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Tips Tricks background of chatting Whatsapp Tips Whatsapp Tricks how to change the background of chatting Whatsapp Night mode Whatsapp Users whatsapp web whatsapp app whatsapp dp whatsapp download whatsapp app download whatsapp video whatsapp apk Android iOS News in Hindi teh tips technology gadget News india News वॉट्सऐप टिप्स और ट्रिक्स बैकग्राउंड चैटिंग वॉट्सऐप यूजर्स गैजेट न्य�