Whatsapp में आने वाले है अब तक के सबसे बड़े और धमाकेदार फीचर्स, जानकर हो जाएंगे हैरान
आज के समय में लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, इस प्लेटफॉर्म पर लोग आसानी से मैसेज, फोटो, वीडियो और स्टेट्स शेयर कर सकते हैं।

आज के समय में लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, इस प्लेटफॉर्म पर लोग आसानी से मैसेज, फोटो, वीडियो और स्टेट्स शेयर कर सकते हैं।
देखते-देखते इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप Whatsapp आज भारत समेत दुनिया का सबसे बड़ा ऐप बन चुका है। वहीं, व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहता हैं। हम आपको व्हाट्सऐप के आने वाले फीचर्स की जानकारी देने वाले है, जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं।
खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डूडल फीचर पेश किया है, जिसमें यूजर्स स्टीकर्स के साथ ईमोजी को डूडल के फॉर्म में सेंड कर सकते है। जब भी यूजर डूडल मोड में जाकर इमोजी आइकन को ओपन करेगा, तो ड्रॉर ओपन हो जाएगा।
इस ड्रॉर में टॉप लेफ्ट साइड में एक सर्च आइकन होगा, जिसके जरिए मूड के हिसाब से यूजर स्टिकर और इमोजी को सर्च कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ने बीच में स्टिकर्स के साथ इमोजी के लिए दो टैब दिए है, जिसमें इंस्टाग्राम की तरह के टाइम, लोकेशन समेत स्टिकर्स आएंगे।
व्हाट्सऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर पेश करने जा रहा है, जिसकी मदद से यह पता लग जाएगा कि किसी ने कितनी बार मैसेज फॉरवर्ड किया है।
Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
यह फीचर मैसेज के लिए बने सेक्शन में दिखाई देगा। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से चैक कर सकेंगे कि क्या उनके मैसेज को फॉरवर्ड किया गया है या कितने लोगों ने पढ़ा हैं। साथ ही यह भी जानकारी देगा कि कितने लोगों ने यूजर के मैसेज को फॉरवर्ड किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp New Features Whatsapp Users Whatsapp Update Whatsapp Features Whatsapp Download whatsapp new features 2019 whatsapp new features 2018 whatsapp new features update whatsapp new features android whatsapp new features hindi whatsapp new features dark mode whatsapp new features 2019 in hindi whatsapp new features iphone whatsapp new features coming soon whatsapp new features upcoming whatsapp web whatsapp status whatsapp dp whatsapp download whatsapp app whatsapp video Te