वॉट्सऐप अब लैंडलाइन नंबर पर भी करेगा काम, ये हैं नये फीचर
वॉट्सऐप एक नया ऐप लेकर आ रहा है जो रेगुलर वर्जन से पूरी तरह अलग होगा। इसका नाम होगा वॉट्सऐप बिजनेस

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 12 Oct 2017 3:06 PM GMT
अब आप 'वॉट्सऐप' पर लैंडलाइन नंबर भी जोड़ सकते हैं। मौजूदा 'नॉर्मल वर्जन' में यूजर के पास सिर्फ अपने 'मोबाइल नंबर्स' जोड़ने की ही सुविधा मिली है। 'वॉट्सऐप' एक नया ऐप लेकर आ रहा है जो रेगुलर वर्जन से पूरी तरह अलग होगा। इसका नाम होगा 'वॉट्सऐप बिजनेस', ये ऐप बिजनेसमैन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
ये है 'वॉट्सऐप बिजनेस' की खास बातें:
- इसे बिजनेसमैन अपने एंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप के साथ-साथ यूज कर सकते हैं
- वॉट्सऐप बिजनेस प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग करने के साथ ही बिजनेसमैन को कई तरह के तनावों से बचाने में मदद करेगा
- बिजनेसमैन अपने कंपनी के लैंडलाइन नंबर को इससे लिंक कर सकते हैं
- इससे वो अपने पर्सनल नंबर को बिजनेस पर्पस के लिए सैकड़ों अजनबियों के साथ शेयर करने से बच सकते हैं
- सभी मैसेज और कॉल लैंडलाइन नंबर पर आयेंगे, जिसे बिजनस ऐप यूजर अपने फोन पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं
'वॉट्सऐप' के नॉर्मल वर्जन और 'वॉट्सऐप बिजनेस' में ये है अंतर:
- इसका लोगो वॉट्सऐप के लोगो से थोड़ा अलग रखा गया है
- इसमें बीचों-बीच टेलिफोन आइकन की जगह B लिखा है, हालांकि ये नॉर्मल वॉट्सऐप की तरह ही होगा
- इसके सेटिंग मेन्यू में 'स्टैटिस्टिक्स' और 'बिजनेस सेटिंग' के दो एक्स्ट्रा फीचर मिलेंगे
- बिजनेस सेटिंग के जरिए टेक्स्ट मैसेजों का ऑटोमैटिक रिप्लाई किया जा सकता है
- इस ऐप में दिन के कुछ घंटों और कुछ खास दिनों के लिए रिप्लाई शिड्यूल किए जा सकते हैं.
- वहीं स्टैटिस्टिक्स के जरिए भेजे गए और रिसीव किए गए मेसेजों की संख्या भी देखी जा सकती है
वॉट्सऐप बिजनेस अभी बीटा मोड में है और इसे कुछ ही यूजर देख और इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ये फिलहाल गूगल प्ले पर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है। कुछ समय के बाद इसे सुधारों के साथ सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story