अब Jio Phone और Jio Phone 2 पर लीजिए Whatsapp का मजा, बस ऐसे करें ये एक काम
देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए Jiophone में Whatsapp की सुविधा देना शुरू कर दिया है। आज से Jiophone और Jiophone 2 में व्हाट्सएप की सुविधा दी जाएगी और साथ ही जियो के यूजर्स इस सुविधा को इस्तेमाल कर सकते है।

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Jio ने अपने यूजर्स के लिए Jiophone में Whatsapp की सुविधा देना शुरू कर दिया है। आज से Jiophone और Jiophone 2 में व्हाट्सएप की सुविधा दी जाएगी और साथ ही जियो के यूजर्स इस सुविधा को इस्तेमाल कर सकते है।
व्हाट्सएप को जियो के यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और साथ ही व्हाट्सएप के सभी फीचर्स का मजा ले पाएंगे।
ये भी पढ़े: अगर सर्विस सेंटर में दे रहे है फोन, तो गांठ बांध ले ये 4 बात, नहीं तो होगा बहुत नुकसान
Jio ने प्रेस रिलीज को लॉन्च करने के दौरान इस जानकारी को रोलआउट करने का ऐलान किया है। जियो ने बताया है कि जियोफोन के यूजर्स ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते है और जियो ऐप स्टोर पर व्हाट्सएप को 10 सितंबर को ही लिस्ट कर दिया था।
वहीं दूसरी तरफ 20 सितंबर तक ज्यादातर जियोफोन में व्हाट्सएप रोलआउट हो जाएगा। एजीएम मीटिंग के दौरान कंपनी ने जियोफोन के अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर दिया था। हम आपको बताएंगे कैसे करें Whatsapp डाउनलोड अपने जियोफोन में।
ऐसे करें Whatsapp डाउनलोड
1. सबसे पहले जियो के यूजर्स अपने फोन पर मेन्यू ऑप्शन को ओपन करें।
2. इसके बाद यूजर्स को मेन्यू ऑप्शन में ऐप स्टोर को सर्च करना होगा।
3. यूजर्स को ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सएप के आइकन पर क्लिक करना होगा।
ये भी पढ़े: इन आसान टिप्स की मदद से फोन बैटरी की लाइफ हो जाएगी लंबी, जानें इसके बारे में
4. आइकन पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सएप अपने आप डाउनलोड हो जाएगा और इसके बाद यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Relaince Jio JioPhone JioPhone 2 Whatsapp jio users jio gigafiber jio plans jiophone Whatsapp JioPhone 2 features JioPhone price jiophone tv cable jio phone exchange offer jio phone recharge jio phone 2018 jio phone 2 price jio phone 2 5g Technology Gadget News India News जियो सस्ते डेटा प्लान्स जिय