वॉट्सएेप के को-फाउंडर जेन कूम ने अनबन की वजह से छोड़ा फेसबुक, जाने इसके पीछे का पूरा सच
दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने दो एेप वॉट्एेप और फेसबुक है, मगर बता दें कि फेसबुक ने वॉट्सएेप को खरीद लिया था और अब वॉट्सएेप फेसबुक की कंपनी है। इसके साथ ही जिस व्यक्ति ने वॉट्सएेप को बनाया था, अब वह ही इस कंपनी को छोड़ रहा है।

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने दो एेप वॉट्एेप और फेसबुक है, मगर बता दें कि फेसबुक ने वॉट्सएेप को खरीद लिया था और अब वॉट्सएेप फेसबुक की कंपनी है। इसके साथ ही जिस व्यक्ति ने वॉट्सएेप को बनाया था, अब वह ही इस कंपनी को छोड़ रहा है।
वॉट्सएेप के को-फाउंडर जेन कूम फेसबुक में मचे घमासान को लेकर और डेटा लीक के मामले की वजह से अलग हो रहे है। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार वॉट्सएेप की मैसेजिंग की प्लानइंग को लेकर फेसबुक की उनसे झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया।
ये भी पढ़े: फेसबुक CEO की घोषणा, यूजर्स को मिलेगा हिस्ट्री क्लियर करने का विकल्प
वॉशिंगटन पोस्ट में फेसबुक के अधिकारियों ने कहा है कि फेसबुक यूजर्स का डेटा अपने लिए इस्तेमाल कर रहा है। वहीं वॉट्सएेप को कमजोर करना चाहता है।
उन्होंने आगे कहा है कि जो कि वॉट्सएेप के को-फाउंडर को पसंद नहीं आया।
2014 में फेसबुक ने वॉट्सएेप को खरीदा
वॉट्सएेप के फाउंडर जेन कूम ने फेसबुक को अपनी कंपनी 19 बिलियन में बेच दिया था। इसके बाद जेन कूम फेसबुक के साथ जुड़ गए थे, साथ ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल हो गए थे।
अब जेन कूम अपना नाम बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से वापस ले रहे है, मगर अभी तक उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि वह कब तक फेसबुक छो़ड़ देंगे।
ब्रायन और जेन कूम ने मिलकर वॉट्सएेप को बनाया था, मगर अब दोनों ही फेसबुक से अलग हो रहे है। ब्रायन ने तो पहले ही कहा था कि अपनी फोन से फेसबुक को डिलीट कर दें और अब जन कूम भी इस कंपनी को छोड़ दिया है।
ये भी पढ़े: HCL Tech को झटका, चौथी तिमाही में 244 करोड़ का हुआ नुकसान
बता दें कि वॉट्सएेप के फाउंडर्स ने फेसबुक को बेचा था और उन्होंने वादा किया था, यूजर्स के डेटा को सुरक्षित रखना हमारा करत्वय है। 2016 में जब कैंब्रिज अनालिटिका का मामला आया था, तो शायद इस वजह से दोनों को बीच अनबन शुरू हो गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App