ये है Whatsapp की अब तक की सबसे बेस्ट ट्रिक्स, आपके आएंगी बेहद काम, जानें यहां
आज के समय में सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है और व्हाट्सएप भी देखते-देखते दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप बन गया है। वहीं, व्हाट्सएप पर लोग अपने सारे पर्सनल काम से लेकर बिजनेस के काम व्हाट्सएप पर ही करते है।

आज के समय में सबसे ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है और व्हाट्सएप भी देखते-देखते दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप बन गया है। वहीं, व्हाट्सएप पर लोग अपने सारे पर्सनल काम से लेकर बिजनेस के काम व्हाट्सएप पर ही करते है।
भारतीय बाजार में ये धमाकेदार कार करेंगी एंट्री, जानें इनके बारे में
दूसरी ओर व्हाट्सएप भी अपने उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखकर नए फीचर लॉन्च करता रहता है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने पुराने और जरूरी डाटा को खोए बगैर ही नंबर चेंज कर लेंगे।
साथ ही ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी अनचाहें ग्रुप इंविटेशन को डिलीट कर सकेंगे। चलिए जानते है इसके बारे में......
व्हाट्सएप की पहली ट्रिक
1. सबसे पहले यूजर्स को मेन्यू में जाकर चैक करना होगा कि अपना व्हाट्सएप नंबर वैरिफाइड है या नहीं।
2. इसके बाद यूजर्स को अपनी प्रोफाइल फोटो को वैरिफाइड करना होगा।
3. अब यूजर्स को अपना व्हाट्सएप में मेन्यू को ओपन करना होगा।
4. सेटिंग में जाकर यूजर्स को अकाउंट में जाना होगा।
5. इसके बाद यूजर्स को चेंज नंबर पर जाकर टैप करना होगा।
6. ऊपर की तरफ पुराना नंबर एंटर करें।
7. अब यूजर्स को अपना नया नंबर एंटर करना होगा और आखिर में डन के बटन पर टैप करना होगा।
व्हाट्सएप का दूसरा फीचर
व्हाट्सएप अपने नए फीचर की टेस्टिंग आइओएस के प्लेटफार्म पर कर रहा है। जल्द ही व्हाट्सएप अपने नए फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के लिए पेश करेगा। लेकिन अब तक इनविटेशन फीचर एक्टिवेट नहीं है।
अगर आपको भी इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो आपको पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा और अकाउंट के ऑप्शन में जाकर प्रीवीसी पर क्लिक करना होगा। इसमें यूजर्स अपने हिसाब से सेटिंग कर सकते है।
व्हाट्सएप यूजर्स को इस सेटिंग में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Everyone, My Contacts और Nobody शामिल है। ये फीचर तब एक्टिवेट हो जाएंगे, जब कोई भी अन्य यूजर अपको किसी भी ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करेगा।
इन पहले दो फीचर्स के जरिए व्हाट्सएप उपभोक्ता के पास किसी का भी ग्रुप इनविटेशन आएगा, तो उपभोक्ता अपनी मर्जी से एक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते है।
Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन को मिला नया MIUI 10 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें इसकी खूबियां
बता दें कि तीसरे फीचर के तहत यूजर्स अगर इसको एक्टिवेट कर देते है, तो कोई भी यूजर्स ग्रुप इनविटेश नहीं भेज पाएगा। अगर कोई भी यूजर इस फीचर को इनेबल करता है, तो ही कोई भी ग्रुप एडमिन यूजर को इनविटेशन भेज पाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Whatsapp Whatsapp Users Whatsapp Message Whatsapp Tricks Whatsapp Tips Whatsapp App whatsapp tricks in hindi whatsapp tricks app whatsapp tricks 2018 whatsapp tricks in hindi 2018 whatsapp tricks chat whatsapp tricks new whatsapp tricks quora whatsapp tricks in jio phone whatsapp tricks apk whatsapp tricks bold whatsapp tricks in tamil whatsapp tricks youtube whatsapp tricks questions whatsapp tips tricks whatsapp tips tricks in hindi whatsapp tips in hindi whatsapp tips tricks in telu