Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Whatsapp ने उठाया बड़ा कदम, एक लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट को किया बंद, जानें इसके पीछे की वजह

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी Whatsapp फेक न्यूज के साथ मोब लिचिंग को लेकर विवादो में फसी नजर आ रही है और साथ ही लोगों को व्हॉट्सएप पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है।

Whatsapp ने उठाया बड़ा कदम, एक लाख से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट को किया बंद, जानें इसके पीछे की वजह
X

दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी Whatsapp फेक न्यूज के साथ मोब लिचिंग को लेकर विवादो में फसी नजर आ रही है और साथ ही लोगों को व्हॉट्सएप पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है।

इसके साथ ही व्हॉट्सएप ने अपने अकाउंट्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसमें कंपनी ने एक लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसलिए ऐसा किया हैं, क्योंकि ब्राज़ील में चुनाव चल रहे है।

ये भी पढ़े: अगर बढ़ानी हैं स्मार्टफोन की स्टोरेज, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की 21 करोड़ की आबादी है, जिसमें सिर्फ 12 करोड़ लोग व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करते है। इसके साथ ही ब्राज़ील में लोग व्हॉट्सएप के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदार से संपर्क में रहते है।

7 अक्टूबर को ब्राज़ील में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजनेस मैन और चुनाव में दक्षिणपंथी उम्मीदवार जैर बोलसोनारो ने करोड़ो रुपए खर्च करके वॉट्सऐप पर प्रचार-प्रसार की तैयारी की है।

ब्राजील की मीडिया के अनुसार बोलसोनारो ने गैरकानूनी तरीके से यूजर्स तक फर्जी खबर पहुंचाने के लिए WhatsApp का उपयोग किया है। जिसकी वजह से उन्हें 28 अक्टूबर तक चलने वाले चुनाव में फायदा हो सके। इसको ध्यान में रखकर व्हॉट्सएप ने 1,00,000 अकाउंट से ज्यादा को बैन कर दिया है।

ये भी पढ़े: अगर बढ़ानी हैं स्मार्टफोन की स्टोरेज, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

बता दें कि इससे पहले फेसबुक डेटा स्कैंडल विवाद भी हो चुका है, जिसमें ब्रिटेन की पॉलिटिकल रिसर्च फर्म क्रैंबिज एनालिटिका शामिल थी। क्रैंबिज एनालिटिका पर आरोप लगा है, कि उसने करीब 9 करोड़ यूजर्स के डेटा को चुराया था और इस डेटा के ज़रिए 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित किया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story